उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के एक पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने के बाद रुपया मांगने पर युवकों ने सेल्समैन पर फायरिंग कर दिया। फायरिंग से सेल्समैन और मौके पर मौजूद एक महिला घायल हुई। दोनों घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के उपरांत मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया है। पुलिस आरोपियों के तलाश में जुटी हुई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शुक्रवार के सुबह लगभग 10:15 बजे पिपरी थाना क्षेत्र के दुल्लापुर गांव के पास स्थित पेट्रोल पंप पर बाइक में पेट्रोल भरवाने के लिए थाना क्षेत्र के सेवड़ा गांव का रहने वाला युवक अपने दोस्त के साथ गया हुआ था। पेट्रोल भरवाने के बाद रुपए को लेकर हुई लेनदेन में उसका विवाद हो गया। इसके कुछ देर बाद उसने सेल्समैन पर फायर झोंक दिया।
50 रुपयों को लेकर विवाद:बताया जाता है कि पेट्रोल पंप के सेल्समैन दीपेंद्र सिंह पटेल ने बाइक में 150 रुपए का पेट्रोल डालने के बाद बाइक सवार से रुपए मांगे, तो उसने 100 रुपए दिया। इस बाबत पेट्रोल सेल्समैन ने बाइक सवार युवकों से और 50 रुपए की डिमांड की तो मोटरसाइकिल सवार युवकों ने कहा कि हमने 100 रुपये का ही पेट्रोल भरने के लिए कहा था। इस बात से पेट्रोल सेल्समैन ने मोटरसाइकिल से 50 रुपए का पेट्रोल वापस निकाल लिया।
सेल्समैन और महिला घायल: मोटरसाइकिल से पेट्रोल निकाले जाने से दोनों युवक नाराज हो गए, उन्होंने सेल्समेन दीपेंद्र सिंह पटेल पर फायरिंग कर दी। जिससे सेल्समैन के पास मौजूद वृद्ध महिला ननकी देवी भी घायल हो गई। गंभीर अवस्था में दोनों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के उपरांत प्रयागराज मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया है।
इलाके में हड़कंप: गोली चलने की आवाज से आसपास में हड़कंप मच गया, मौके पर पहुंची इलाकाई पुलिस ने मामले में जांच पड़ताल किया। वहीं घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार युवक बाइक छोड़कर मौके से भाग निकले। पुलिस उनके तलाश में जुटी हुई है।
बोले एसपी: मामले में पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि पेट्रोल पंप पर रुपए के लेनदेन में विवाद हुआ था, इसके बाद युवक अपने गांव के अन्य लोगों को साथ में लाकर विवाद करने लगा। इस दौरान बाइक सवार युवक के द्वारा फायरिंग कर दी गई, जिससे एक महिला और सेल्समैन घायल हुए हैं। बाइक सवार युवक की पहचान हो गई है, गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। आरोपी जल्द ही पुलिस के शिकंजे में होंगे।
कौशांबी से मेराज हैदर की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ