फाइल फोटो |
Mankapur road accident: गोंडा:मनकापुर दतौली मार्ग पर तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराते हुए गड्ढे में चली गई। जिसमें एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनकापुर से जिला मुख्यालय रेफर कर दिया गया। घायल युवक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
अस्पताल में रवि का इलाज |
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमवार की देर रात मनकापुर से होते हुए दतौली के रास्ते धानेपुर को जाने के दौरान बाइक पर सवार दो युवक तेज रफ्तार होने के कारण से बनकसिया पेट्रोल पंप के कुछ दूरी पर अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गए। दुर्घटना होते ही दोनों बाइक सवार सड़क के किनारे गड्ढे में चले गए, राहगीरों के सूचना पर बाइक सवार दोनों युवक को मनकापुर सीएचसी पहुंचाया गया।
फैजाबाद से लौटे थे युवक: बताया जाता है कि धानेपुर थाना अंतर्गत कस्बा के रहने वाले बाइक चालक 24 वर्षीय शुभम गुप्ता पुत्र अरविंद गुप्ता और बाइक सवार 33 वर्षीय रवि पटवा पुत्र ओमप्रकाश पटवा किसी कार्य वश फैजाबाद गए हुए थे। जहां से वापस लौट कर देर रात अपने घर जा रहे थे।
झाड़ी में पड़ी थी बाइक: रास्ते से गुजर रहे राहगीरों ने झाड़ी में बाइक पड़ी हुई देखी तब उन्होंने दुर्घटना होने की संभावना में सड़क के किनारे गड्ढे में देखभाल की, जहां दोनों युवक गंभीर दशा में पड़े हुए दिखाई दिए। राहगीरों के सूचना पर मौके पर पहुंची डायल 108 एम्बुलेंस ने बाइक सवार दोनों युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनकापुर पहुंचाया।
एक की मौत: अस्पताल पहुंचते ही इमरजेंसी में मौजूद चिकित्सक डॉ आलोक कुमार गुप्ता ने 24 वर्षीय शुभम को मृत घोषित कर दिया, वही 33 वर्षीय रवि की स्थिति को गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के उपरांत जिला मुख्यालय के लिए रेफर कर दिया।
परिजनों में मचा कोहराम: दुर्घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया, घटना की सूचना पाकर घायल रवि का भाई संतोष पटवा अस्पताल में पहुंच गया। वही मृतक के परिजन भी मनकापुर के लिए रोते बिलखते हुए रवाना हो गए।
बोले चिकित्सक: मामले में डॉक्टर आलोक कुमार गुप्ता ने बताया कि दुर्घटना में लाए गए दो युवकों में एक युवक की मौत हो चुकी थी, एक के स्थिति को गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के उपरांत रेफर कर दिया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ