पत्नी और तीन बच्चों की हत्या कर आत्महत्या का ड्रामा करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एक दिन पहले पति ने पत्नी और तीन बच्चों की हत्या करके खुद के आत्महत्या का ड्रामा किया था। अवसाद के स्थिति में पाते हुए पुलिस ने आरोपी पति को अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां से आज गिरफ्तार कर लिया गया है।मामले में मृतक के भाई ने आरोपी जीजा के खिलाफ बहन और भांजा भांजी के हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।
बता दें कि सोमवार को तड़के यूपी के इटावा जिले के सदर कोतवाली अंतर्गत मोहल्ला लालपुरा के रहने वाले मुकेश वर्मा पुत्र खुशी राम वर्मा की पत्नी रेखा वर्मा, पुत्री भव्या वर्मा, काव्य वर्मा और पुत्र आदि वर्मा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर आरोपी मुकेश वर्मा को आत्महत्या करने का ड्रामा करते हुए rpf पुलिस ने पाया था। पूछताछ के उपरांत आरपीएफ ने आत्महत्या करने का ड्रामा करने वाले आरोपी युवक को इटावा पुलिस के हवाले कर दिया था। आरोपी को अवसाद की स्थिति में देखते हुए पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। उपचार उपरांत मंगलवार को आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया।
साले ने दर्ज कराया FIR: प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार को मध्य प्रदेश के भिंड जनपद अंतर्गत सिटी कोतवाली के झांसी मोहल्ला में रहने वाले सत्येंद्र सोनी पुत्र गौरी शंकर सोनी ने इटावा कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र देकर बहनोई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
हत्या का आरोप: मृतका के भाई सत्येंद्र सोनी ने पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में आरोप लगाते हुए कहा कि बहनोई मुकेश वर्मा ने मेरी बहन व तीनों बच्चों की हत्या कर फरार हो गया था, बाद में पता चला कि आरोपी बहनोई आत्महत्या करने का नाटक करते हुए रेलवे स्टेशन पर रेलवे पटरी के बीच लेटा हुआ पाया गया है। आरपीएफ पुलिस ने आरोपी बहनोई को इटावा रेलवे स्टेशन से मोती झील अस्पताल में भर्ती कराया है।
बोला पति हत्या करके रचा था ड्रामा: पुलिस के पूछताछ में सर्राफा व्यापारी मुकेश वर्मा ने बताया कि मेरी पहली पत्नी की मृत्यु के उपरांत वर्ष 2006 में रेखा सोनी से विवाह किया था। पहली पत्नी नीतू से 20 वर्षीय पुत्री भाव्या थी। दूसरी पत्नी रेखा सोनी से पुत्री 15 वर्षीय काव्या, और 10 वर्षीय पुत्र आदि है। सोमवार के सुबह 5 बजे पारिवारिक कलह के कारण परिवार के साथ आत्महत्या करने का निर्णय लिया था, परिवार वाले नींद की गोली खाकर मरणासन्न हो गए थे, तब मैंने उनकी गला घोट कर हत्या कर दी थी।
मोबाइल पर लगाया स्टेटस: आरोपी ने बताया कि पत्नी और बच्चों की मौत के बाद व्हाट्सएप पर “Ve sab log khatam” का स्टेटस लगा दिया था। आत्महत्या करने के लिए रेलवे स्टेशन पर गया था, लेकिन ऊपर से ट्रेन के आठ डिब्बे गुजर गए, लेटे रहने के कारण से मैं बच गया।
नाबालिगो का कैसा निर्णय? मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतकों में दो नाबालिग बच्चे भी शामिल थे। ऐसे में परिवार के साथ आपसी सहमत से आत्महत्या का निर्णय कैसे हो सकता है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोटने की बात सामने आई है। जब वे अधमरे हो गए थे तब उनकी गला घोट कर हत्या की गई थी। ऐसे में आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जेल रवाना किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ