उत्तर प्रदेश के मेरठ में सैलून की आड़ में सेक्स रैकेट का खेल चल रहा था। पुलिस ने छापेमारी करके संदिग्ध परिस्थितियों में 15 लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस मामले में जांच पड़ताल एवं संदिग्धों से पूछताछ करने में जुटी है।
प्राप्त जानकारी मुताबिक शिकायतकर्ता के सूचना पर थाना मेडिकल पुलिस टीम ने कस्बे के मंगल पांडे नगर में संचालित यूनिसेक्स सैलून पर छापेमारी करके 15 लोगों को हिरासत में लिया है। जिसमें सात युवकों के साथ युवतियां आपत्तिजनक हालत में पाई गई हैं।
मसाज पार्लर में सेक्स रैकेट: बता दे कि स्पा सेंटर व मसाज पार्लर के आड़ में सेक्स रैकेट का संचालन हो था, शहर से कई युवक युवतियों के कारोबार में लिप्त होना बताया जा रहा है।
'एक्स्ट्रा सर्विस के नाम पर काला कारोबार: सूत्रों की माने तो स्पा व मसाज के नाम पर आने वाले ग्राहकों का मसाज होता था, लेकिन विश्वस्त चुके ग्राहकों को एक्स्ट्रा सर्विस की बात बता कर उन्हें सुविधा उपलब्ध कराई जाती थी।
अलग-अलग बॉक्स में मिले लोग: बताया जाता है कि पुलिस व AHTU की संयुक्त टीम के छापेमारी के दौरान केबिन के जैसे 7 अलग-अलग बॉक्स पाए गए, जिसमें 7 युवक और 9 युवतियां आपत्तिजनक हालत में मौजूद थी। अब पुलिस सभी संदिग्धों से पूछताछ करने में जुटी है।
बैंककर्मी के शिकायत पर हुई छापेमारी: दो-तीन दिन पहले एक बैंक कर्मी को सैलून में बुलाकर उसे एक्स्ट्रा सर्विस ऑफर किया गया था, इस दौरान उसका वीडियो शूट कर लिया गया, इसके बाद उससे वीडियो वायरल न करने की एवज में रुपए की मांग की जा रही थी, तब बैंक कर्मी ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर शिकायत किया था। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने स्थानीय पुलिस और ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट को लगाकर जांच कराया था, स्पा सेंटर की गतिविधियां संदिग्ध पाई गई, इसके बाद रविवार शाम को टीम ने छापेमारी कर दी।
DVR मोबाइल जब्द: छापेमारी दल ने मौके से प्राप्त मोबाइल और सीसीटीवी कैमरे का DVR जब्द कर लिया है, मोबाइल और DVR खंगाले जाने के बाद और कई नाम के खुलासा होने की उम्मीद है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ