Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

मनकापुर रेहरा मार्ग पर भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत, तीन गंभीर, मांगलिक कार्यक्रम से लौटने के दौरान हुआ हादसा



Mankapur rehara Marg per accident: गोंडा:मनकापुर रेहरा मार्ग पर कार और पिकअप के आमने-सामने के टक्कर में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। भीषण दुर्घटना में कार के परखच्चे उड़ गए, फर्नीचर लदा पिकअप चालक पिकअप छोड़कर मौके से भाग निकला। घायल हुए तीनों मासूमों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुधवार के देर शाम मनकापुर रेहरा मार्ग पर मरौचा के पास अल्टो कार और पिकअप के आमने सामने के टक्कर में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। कार में सवार तीन मासूम गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए मनकापुर से जिला मुख्यालय रवाना किया गया है।

ससुराल से लौटने के दौरान हुआ हादसा: बताया जाता है कि बलरामपुर जिले के रेहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत दतौली के ग्वालियर ग्रंट गांव के रहने वाले 38 वर्षीय अश्वनी मिश्रा पुत्र राम चंदर मिश्रा मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अपने ससुराल मोतीगंज थाना क्षेत्र के काजीदेवर गए हुए थे, जहां से रात के लगभग साढ़े आठ बजे वापस अपने घर लौट रहे थे, तभी सड़क हादसे के शिकार हो गए।

मौके पर मौत: स्थानीय लोगों के सूचना पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटना में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनकापुर पहुंचाया, जहां चिकित्सको ने 38 वर्षीय अश्विनी मिश्रा को मृत घोषित कर दिया। वही इस दुर्घटना में बलरामपुर जिले के रेहरा बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्वालियर ग्रंट गांव के रहने वाले 52 वर्षीय रमाकांत वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिन्हें गंभीर दशा में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही मौत हो गई। बताया जाता है कि रमाकांत वर्मा कार ड्राइव कर रहे थे।

गंभीर रिफर: कार में सवार अश्वनी मिश्रा के बच्चे 12 वर्षीय प्रियांशी मिश्रा, प्रज्ञा मिश्रा और प्रियांशु मिश्रा घायल हो गए, जिन्हें मनकापुर सीएचसी में प्राथमिक उपचार देकर जिला मुख्यालय के लिए रिफर कर दिया गया है। 

कार के उड़े परखच्चे: अल्टो कार और पिकअप की भीषण दुर्घटना में कार के परखच्चे उड़ गए, कड़ी मशक्कत के बाद कार सवार लोगों को कार से बाहर निकाला जा सका।

बोले डॉक्टर: इमरजेंसी में मौजूद डॉक्टर आलोक कुमार चौधरी ने बताया कि पुलिस के द्वारा दुर्घटना में घायल लोगों को इलाज के लिए लाया गया था, जिसमें युवक की मौत हो गई थी, बच्चों को रिफर किया गया है।

बोले इंस्पेक्टर: मामले में वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रबोध कुमार ने दूरभाष पर बताया कि दुखद घटना की जानकारी मिलते ही मनकापुर इंस्पेक्टर, पुलिस क्षेत्राधिकारी, दतौली चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंच गए, घायल हुए लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनकापुर पहुंचाया गया, घायल हुए बच्चों को इलाज के लिए जिला मुख्यालय रेफर किया गया है। दोनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया गया है। पिकअप चालक पिकअप छोड़कर मौके से भाग निकला है। मुकदमा दर्ज किया गया है।

(कृष्ण मोहन की रिपोर्ट)

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे