गोंडा:मनकापुर पुलिस ने शादी का झांसा देकर नाबालिग लड़की को भगाने वाले आरोपी का सहयोग करने वाली आरोपी महिला को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना कर दिया है।
मनकापुर क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली नाबालिग लड़की का बीते दो माह पूर्व शादी का झांसा देकर अपहरण कर लिया गया था, जिसमें अपहरण करने वाले आरोपी का महिला ने सहयोग किया था, इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
क्या है पूरा मामला: प्राप्त जानकारी के मुताबिक मनकापुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक गांव की रहने वाली महिला ने 29 अगस्त को नाबालिग लड़की के गायब होने के बाबत मनकापुर पुलिस में शिकायत किया था। जिसमें कहा था कि उसकी 14 वर्षीय नाबालिग पुत्री फोन पर किसी से बात करती थी। फोन पर बात करने वाले के बारे में नाबालिग लड़की से पूछने पर बताया था कि वह अपनी सहेली से बात कर रही है। फोन पर बात करने के लगभग 1 घंटे बाद शाम के 7:00 बजे फिर फोन आया, इसके बाद नाबालिग लड़की घर से गायब हो गई थी।
जांच में खुली पोल: नाबालिक लड़की की मां ने पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में मोबाइल नंबर का उल्लेख किया था। मोबाइल नंबर से आरोपी महिला का नाम प्रकाश में आने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
बोले इंस्पेक्टर: मामले में मनकापुर प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि नाबालिग लड़की को भागने में आरोपी का सहयोग करने वाली महिला को उप निरीक्षक कमल किशोर मिश्रा, हेड कांस्टेबल प्रभाकर चौधरी और महिला कांस्टेबल लक्ष्मी वर्मा ने मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के चांदपुर लखपत राय गांव के रहने वाले बुधराम उर्फ पुल्लू की पत्नी उर्मिला को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है।
(कृष्ण मोहन की रिपोर्ट)
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ