गोंडा:जागरूकता अभियान चलाकर लौट रहे बोलेरो सवार आरपीएफ जवानों के साथ हादसा हो गया। एक मोटरसाइकिल सवार को बचाने के चक्कर में बोलेरो जवानों की गाड़ी से एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो टकरा गई। जिससे आरपीएफ जवानों की गाड़ी सड़क के किनारे गड्ढे में गिरकर पलट गई। बोलेरो में आरपीएफ पुलिस सवार थी तो वहीं स्कॉर्पियो में छपिया की सिविल पुलिस सवार बताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुधवार को मनकापुर आरपीएफ मनकापुर से छपिया थाना क्षेत्र स्थित रेलवे समपार पर जागरूकता चलाने के उद्देश्य से बोलेरो में सवार होकर गई हुई थी। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पत्थर फेंकने की घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से आरपीएफ के द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा था। यहां से लौटने के दौरान मनकापुर कोतवाली क्षेत्र में लगभग सवा दस बजे आरपीएफ पुलिस के साथ हादसा हो गया।
पंचपुती जगतापुर मोड़ के पास हुआ हादसा: आरपीएफ से मिली जानकारी के मुताबिक मनकापुर मसकनवा मार्ग स्थित मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के पंचपुती जगतापुर गांव के मोड़ के पास आरपीएफ जवानों की बोलोरो गाड़ी खड़ी थी। जवान अपने अधिकारियों को फोन पर बात करके किए गए जागरूकता से संबंधित जानकारी दे रहे थे। इसी दौरान मनकापुर के तरफ से मसकनवा के तरफ जाने वाले बाइक सवार को बचाने के चक्कर में छपिया के तरफ से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने आरपीएफ जवानों के बोलेरो में पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे आरपीएफ जवानों सहित बोलोरो गाड़ी सड़क के किनारे गड्ढे में पलट गई।
स्थानीय लोगों ने किया रेस्क्यू: हादसा होते ही आसपास के लोगों की मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। लोगों ने आरपीएफ जवानों का सहयोग करके उन्हें बोलेरो से बाहर निकाला। शुक्र यह रहा कि बोलेरो सवार आरपीएफ के जवान दुर्घटना में बाल बाल बच गए। किसी को कोई चोट नहीं आई है।
पुलिस सवार गाड़ी ने मारी ठोकर: आरपीएफ की माने तो छपिया थाना में तैनात पुलिस जवानों के द्वारा स्कॉर्पियो में किसी को अपने साथ लेकर मनकापुर के तरफ यात्रा किया जा रहा था। स्कॉर्पियो के सामने अचानक एक बाइक के आ जाने पर उसे बचाने के चक्कर में हादसा हो गया।
दोनों गाड़ियां थी निजी: rpf से मिली जानकारी के मुताबिक रेलवे पुलिस में धर्मेंद्र की गाड़ी का संचालन हो रहा है, इसी गाड़ी में सवार होकर सफर किया जा रहा था। वही छपिया पुलिस द्वारा लाई गई स्कॉर्पियो निजी बताई जा रही है।
बोले छपिया इंस्पेक्टर: छपिया थाना अध्यक्ष कृष्ण गोपाल राय ने दूरभाष पर बताया कि प्रशांत गुप्ता और घनश्याम वर्मा को यहां से मनकापुर के तरफ भेजा गया है, लेकिन उन्होंने दुर्घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।
(कृष्ण मोहन की रिपोर्ट)
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ