उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में मोटरसाइकिल खड़ी करने को लेकर विवाद हो गया, जिसमें दोनों परिवार के लोग मारपीट पर आमादा हो गए। दोनों पक्ष में जमकर लात, घुसे, मुक्का, ईंट, पत्थर चले। मामले का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है पूरा वीडियो देखने के बाद महज मोटरसाइकिल खड़ी करने को लेकर हुए विवाद पर लोग हैरानी जता रहे हैं। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।
मामला जिले के सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के सोना बरदेई गांव से जुड़ा हुआ है। यहां मोटरसाइकिल खड़ी करने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। जिसमें महिलाओं बच्चों और युवाओं ने जमकर मारपीट की। मारपीट का हैरानी भरा वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग आश्चर्य प्रकट कर रहे हैं।
बताया जाता है कि शुक्रवार के शाम रजनीश कुमार की पत्नी रीना देवी घर पर अकेले मौजूद थी, तभी पड़ोसी ने घर के सामने मोटरसाइकिल खड़ी कर दी। इसी बात को लेकर विवाद हो गया। मामले की जानकारी मिलते ही दोनों पक्ष के परिजन मौके पर मौजूद हो गए। जिससे मामूली विवाद मारपीट में तब्दील हो गया।
मामले में गांव की रहने वाली रजनीश कुमार की पत्नी रीता देवी ने सुल्तानपुर घोष पुलिस में शिकायती पत्र देकर चार लोगों को नामजद करते हुए अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
फतेहपुर के सुल्तानपुर घोष में बाइक खड़ी करने को लेकर मारपीट pic.twitter.com/2Y5EFzE1Vv
महिला का आरोप है कि शुक्रवार की शाम 4:00 बजे जब वह घर में अकेली थी, तभी पड़ोस के रहने वाले हरिश्चंद्र पुत्र देसाई, हुसैनगंज थाना क्षेत्र के अलौलापुर गांव के रहने वाले धर्मेंद्र कुमार पुत्र श्री राम दरवाजे पर आकर गाली गलौज करने लगे, मना करने पर लाठी डंडों से मारने पीटने लगे। बीच बचाव करने के लिए परिवार के लोग आए तो विपक्षियों ने अपने साथी मनोज कुमार, मोहन और अज्ञात के साथ मिलकर मुझे मेरे सास ससुर को मारा पीटा।विपक्षियों ने पुत्र सत्यम और ननद पूनम की भी पिटाई कर दी। आरोप है कि मारपीट के उपरांत विपक्षी जान से मार देने की धमकी देकर चले गए।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ