आगरा एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसमें एक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। दुर्घटना में बस चालक की लापरवाही बताई जा रही है। खड़े हुए ट्रक में तेज रफ्तार बस पीछे से घुस जाने से हादसा हुआ है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीती रात आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर खड़े हुए ट्रक में एक तेज रफ्तार टूरिस्ट बस पीछे से आकर घुस गया, जिससे बस में सवार पांच यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई। वही 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी यात्री बस में सवार होकर लखनऊ से मथुरा गए हुए थे, जहां कार्यक्रम में शामिल होने के उपरांत देर रात में मथुरा से वापस लखनऊ लौट रहे थे, इसी दौरान फिरोजाबाद जिले के नसीरपुर थाना क्षेत्र में हाईवे पर सड़क हादसा हो गया।दुर्घटना होते ही बस में चीख पुकार मच गई, स्थानीय लोगों के सहयोग और पुलिस प्रशासन ने सभी घायलों को एंबुलेंस के जरिए फिरोजाबाद के अस्पताल पहुंचाया, जहां एक यात्री की स्थिति को गंभीर देखते हुए आगरा रेफर कर दिया गया है।
मुंडन संस्कार करवा कर लौट रहा था परिवार: प्राप्त जानकारी के मुताबिक लखनऊ के मोहद्दीनपुर गांव के रहने वाले संदीप अपने 4 वर्षीय पुत्र सिद्धार्थ का मुंडन संस्कार करवाने के लिए अपने हित मित्र और परिवार के साथ मथुरा गए हुए थे।
पांच की मौत: टूरिस्ट बस में 20 लोग सवार बताए जाते हैं, वापस लौटने के दौरान हुए हादसे में संदीप की पत्नी 42 वर्षीय नीतू, 13 वर्षीय बेटी लव शिखा, 15 वर्षीय नैतिक पुत्र सज्जन की दुर्घटना होते ही मौके पर मौत हो गई। वही इलाज के दौरान दो अन्य लोगों ने भी दम तोड़ दिया।
15 लोग घायल: भीषण सड़क हादसे में 44 वर्षीय शशि देवी, 42 वर्षीय गीता, 40 वर्षीय फूलमती,41 वर्षीय सावित्री देवी, 43 वर्षीय संजीवन, 30 वर्षीय सुशील कुमार, 29 वर्षीय रूबी, 29 वर्षीय पूनम, 16 वर्षीय रिया, 13 वर्षीय सारिका, 13 वर्षीय प्रांशु, 12 वर्षीय रितिक, 9 वर्षीय कार्तिक, 4 वर्षीय चमचम, और डेढ़ वर्षीय आरोही घायल हो गए हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ड्राइवर के लापरवाही से हुआ हादसा: बस में सवार यात्रियों की माने तो रास्ते में भोजन करने के उपरांत लोगों ने फिर सफर प्रारंभ किया था, इसी दौरान संभवत भोजन करने के बाद बस चालक को नींद की झपकी आ गई, जिससे बस चालक बस से नियंत्रण होकर खड़े हुए ट्रक में घुस गया।
बस के उड़े परखच्चे: हादसा इतना जबरदस्त था कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से छतिग्रस्त हो गया। बस के बोनट के हिस्से के परखच्चे उड़ गए हैं। कड़ी मशक्कत के बाद बस को हाईवे से हटाकर, हाईवे खाली कराया गया जिससे आवागमन सुचारू हो सका।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ