जमीनी विवाद में लाठी डंडों से पीट-पीट कर युवक की निर्मम हत्या कर दी गई। घटना को अंजाम देकर हत्या आरोपी मौके से फरार हो गए। वारदात से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। वहीं पुलिस मामले के करवाई में जुटी हुई है। परिजनों के शिकायती पत्र पर पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
उत्तर प्रदेश के बहराइच जनपद अंतर्गत नानपारा कोतवाली क्षेत्र के बंजरिया मजरे दूंगो गांव में मंगलवार की देर रात 45 वर्षीय शकील उर्फ भूरे पुत्र जमील कि पड़ोसियों ने जमीनी विवाद को लेकर लाठी डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी। जिससे परिवार में कोहराम मच गया। वारदात की जानकारी मिलते ही भारी फोर्स के साथ नानपारा पुलिस मौके पर पहुंच गई। लेकिन तब तक आरोपी घटना को अंजाम देकर मौके से भाग निकले थे।
पड़ोसियों से विवाद: बताया जाता है कि शकील के पड़ोस में रहने वाले मनऊ और भद्दर आदि से जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा था। इसी कारण से मंगलवार की रात लगभग 10:00 बजे शकील का विपक्षियों से विवाद शुरू हो गया। जिससे पड़ोसियों ने लाठी डंडे से शकील को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया।
जांच में जुटी पुलिस: घटना होते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। चीख पुकार से ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दिया।
बोले इंस्पेक्टर: मामले में नानपारा प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह ने दूरभाष पर बताया कि मामले में गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है, हत्या जैसे कोई प्रमाण नहीं मिले हैं। जांच पड़ताल जारी है, नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।
(बहराइच से सलमान असलम की रिपोर्ट)
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ