उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक नाबालिक लड़की ने सुसाइड नोट लिखकर कीटनाशक दवा पी लिया। जीवन के अंतिम सांस लेने के लिए वह अपने प्रेमी के दहलीज पर पहुंच गई। उसकी हालत की जानकारी मिलने के बाद परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
मामला शहर कोतवाली क्षेत्र से जुड़ा हुआ है, यहां रहने वाली एक नाबालिक किशोरी ने जहरीले पदार्थ का सेवन करके आत्महत्या कर लिया है। मामले में किशोरी के पिता के शिकायती पत्र पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।
डेढ़ वर्ष से चल रहा था प्रेम प्रसंग: बताया जाता है कि नाबालिक किशोरी से युवक का डेढ़ वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था। नाबालिक किशोरी के मामले में बीते वर्ष शहर कोतवाली में मुकदमा भी दर्ज हुआ था। इसी बात को लेकर किशोरी परेशान रहा करती थी।
अवसाद में रहती थी किशोरी: पीड़ित पिता का कहना है कि उसकी पुत्री दर्ज मुकदमे को लेकर परेशान रहा करती थी। इसी कारण से वह अकेले और गुमसुम रहती थी।
कीटनाशक का किया सेवन: बताया जाता है कि खेत में इस्तेमाल करने के लिए रखे हुए कीटनाशक दवा का नाबालिक किशोरी ने सेवन कर लिया, दवा के सीसी को डस्टबिन में छुपा कर आरोपी युवक के घर के लिए निकल गई।
मौत से पहले मां को सुनाई दास्तां: नाबालिक किशोरी के आरोपी युवक के घर पहुंचने से तमाम लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई, किसी ने इस बात की सूचना लड़की के मां को दे दी, जिससे लड़की की मां भी मौके पर पहुंच गई। तब नाबालिक किशोरी ने मां को बताया कि वह घर में रखें कीटनाशक को पीने के बाद आई है। जिससे मां की रूह कांप उठी। आनन फानन में नाबालिग किशोरी को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घर में छोड़ा सुसाइड नोट: पीड़ित पिता का आरोप है कि उसकी पुत्री के लिखे हुए दो सुसाइड नोट प्राप्त हुए हैं, जिसमें उसने अपनी मौत का जिम्मेदार अमन को बताया है। सुसाइड नोट में नाबालिक लड़की ने लिखा है कि अमन ने मेरी जिंदगी खराब कर दी है।
आरोपी को खुश रखने की जताई इच्छा: सुसाइड नोट में नाबालिक लड़की ने लिखा कि मेरे मौत के मामले में मां-बाप का कोई दोष नहीं है, अमन ने मुझे जीने नहीं दिया, उसे सब खुश रखना। सुसाइड नोट लिखने के बाद नाबालिग लड़की ने अंग्रेजी में हस्ताक्षर किया है।
मुकदमा दर्ज: पीड़ित पिता के शिकायती पत्र पर नगर कोतवाली पुलिस में आरोपी के खिलाफ bns की धारा 107 के तहत अपराध पंजीकृत कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ