Khet mein hathiyar ka jakhira: खेत में हथियारों का खजाना मिलने से हड़कंप मच गया, मामले की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे पुलिस प्रशासन ने समस्त हथियारों को जब्त कर पुरातत्व विभाग को सौंप दिया।
मामला उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जनपद अंतर्गत निगोही थाना क्षेत्र के ढकिया तिवारी गांव से जुड़ा हुआ है। बाबूराम के खेत में दर्जनों प्राचीन हथियार पाए जाने से इलाके में सनसनी फैल गई। हथियारों के मिलने जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर समस्त हथियारों को जब्त कर लिया।
जुताई के दौरान मिला हथियार: बताया जाता है कि गुरुवार के दोपहर बाबूराम अपने खेत की जुताई करवाने के लिए ट्रैक्टर लेकर गए थे। खेत की गहरी जुताई करने के दौरान ट्रैक्टर का कल्टीवेटर अचानक से आवाज करने लगा। ट्रैक्टर चालक ने ट्रैक्टर रोक दिया। खेत की मिट्टी पर नजर डालने पर हथियारों का जखीरा दिखाई पड़ा।
फिर से चलाया ट्रैक्टर: हथियारों को निकाल कर अलग करने के बाद जहां हथियार मिले उसके अगल-बगल की जमीन पर भी गहरी जुताई की गई, जिससे और भी हथियार पाए गए। यह बात ग्रामीणों में चर्चा का विषय बन गया।
खेत में जुटा पुलिस प्रशासन: मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन बाबूराम के खेत के तरफ रवाना हो गया। मौके पर प्राप्त हुए हथियारों को जब्त करते हुए पुरातत्व विभाग को सूचना दी गई।
200 वर्ष पुराना हथियार: अनुमान लगाया जा रहा है कि खेत में जुताई के दौरान निकले हथियार लगभग 200 साल पुराने हैं, हालांकि इस आशय की पुष्टि पुरातत्व विभाग द्वारा नहीं किया गया है। विशेषज्ञों के गणना के बाद हथियारों के वास्तविक आयु का अंदाजा लगाया जा सकेगा।
तलवारे और बंदूक: जुताई के दौरान खेत में 21 तलवारे, तेरह बंदूक, कई भाले और खंजर प्राप्त हुए हैं।
बोले क्षेत्राधिकारी: ऐतिहासिक व प्राचीन तलवारे और बंदूके मिलने के बाबत शाहजहांपुर के सदर क्षेत्राधिकारी ने बताया कि निगोहा थाना क्षेत्र अंतर्गत ढकिया तिवारी गांव के बाबूराम के खेत में जुताई के दौरान प्राचीन व ऐतिहासिक अवशेष मिले हैं। इस संबंध में राजस्व और पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर पाया कि खेत से तलवारे, बंदूके, भाला, खंजर आदि निकाले गए हैं। नायब तहसीलदार के मौजूदगी में निकली चीजों को पुलिस ने कब्जे में लिया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ