Baby bear in trouble: इंटरनेट पर भालू और भालू के बच्चे का एक वीडियो वायरल हो रहा है, वायरल वीडियो को उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित नगर जोशीमठ या ज्योतिर्मठ के होने का दावा किया जा रहा है। जिसमें भालू का बच्चा और उसकी मां खुद को मुसीबत से बचाने के लिए संघर्ष करते नजर आ रहे हैं। हालांकि मामले की जानकारी मिलने पर पहुंची वन विभाग की टीम ने भालू के बच्चे को परेशानी से मुक्त कर दिया।
बता दे कि इंटरनेट पर वायरल सवा चार मिनट के वीडियो में कनेस्टर रूपी मुसीबत भालू के गले पड़ी हुई है। जिससे निजात पाने के लिए भालू का बच्चा और उसकी मां अथक प्रयास करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वायरल वीडियो में स्थानीय लोगों की सजकता, मां की ममता, और भालू के बच्चे की पीड़ा झलक रही है।
भूख मिटाने के दौरान फंसा भालू का बच्चा: दरअसल भालू के बच्चे के मुंह पर एक टिन का कनस्तर फंसा हुआ दिखाई दे रहा है, बताया जाता है कि स्थानीय लोगों के द्वारा कूड़ा कचरा इकट्ठा रखने के उद्देश्य से कनस्तर को रखा गया था, अपनी भूख मिटाने के लिए भालू के बच्चे ने कनस्तर में कुछ खाने योग पाने के चक्कर में मुंह डाल दिया। जिस से कनस्तर उसके मुंह पर फंस गया।
मुश्किल में फंसा भालू का बच्चा, उत्तराखंड के जोशीमठ का बताया जा रहा है वायरल वीडियो pic.twitter.com/FdovO44UQo
— crime junction (@crimejunction) November 26, 2024
दिखा मां का दर्द: अपने बच्चों को मुसीबत में फंसा हुआ देखकर उसकी मां वीडियो में बेचैन से होते हुए दिखाई पड़ रही है। गले पड़ी मुसीबत से निकलने के लिए भालू के बच्चे के साथ-साथ उसकी मां भी प्रयास करते हुए नजर आती है, हालांकि अथक प्रयासों के बावजूद भी मां बच्चे को सफलता नहीं मिलती है।
स्थानीय लोगों ने दिखाई सजगता: भालू के बच्चे को मुसीबत में देखकर स्थानीय लोगों ने वन विभाग से गुहार लगाई। मामले की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम ने भालू के बच्चे को जाल में फंसा कर टिन के कनस्तर को काट कर निकालने में सफलता हासिल की। टीन के कनस्तर से मुक्त होते ही भालू के बच्चे ने वन विभाग के जाल से मुक्त होने के लिए चिल्लाते हुए दौड़ लगा दी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ