उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में जीजा ने घर आए साले की गोली मार दी। भाई की हत्या से नाराज बहन ने कहा कि पति को फांसी दे दो। गोली लगते ही युवक को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले को पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुरुवार की रात नगर कोतवाली क्षेत्र के शास्त्री नगर स्थित कटहल बाग में जीजा और साले के रिश्ते को कलंकित करते हुए जीजा ने साले को गोली मारकर हत्या कर दी। गोली से घायल होते ही युवक को तत्काल राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक समेत पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण किया।
संपत्ति विवाद का मामला: बताया जाता है कि संतोष अग्रहरि ने अपने 42 वर्षीय साले रमेश चंद्र अग्रहरि को संपत्ति के विवाद के कारण से गोली मार दी, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया, गोली चलने की आवाज से मोहल्ले के तमाम लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई, घायल अवस्था में रमेश को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
बहन से मिलने आया था भाई:बताया जाता है कि मृतक रमेश जिले के बल्दीराय थाना क्षेत्र अंतर्गत नरसड़ा लंगडी गांव का रहने वाला है, कामकाज के प्रयोजन से वह दिल्ली में रहता था। एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए वह शहर में आया हुआ था, इसलिए बहन से मिलने के लिए उसके घर आ गया था।
सुल्तानपुर में जीजा ने साले को गोली मारकर की हत्या, पत्नी का दर्द, बोली पति को मार दो गोली pic.twitter.com/JiX7hnloR5
बोली पत्नी,पति को गोली मार दो: मृतक रमेश की बहन ने अस्पताल में रो-रो कर कहा कि उसके पति को गोली मार दो, फांसी दे दो या काट डालो, उसने भाई के साथ हुई वारदात को लेकर कैमरे के सामने अपना दर्द बयां किया।
बोले सीओ: मामले में नगर पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रशांत सिंह ने बताया की बहनोई ने साले को गोली मार दिया है, उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया है, मामले में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ