Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

एक हजार रुपए जुर्माना न भर पाने के कारण 9 महीने से जेल में बंद था युवक, जेल से आजादी मिलते ही जेल गेट पर लगाए ठुमके, सुर्खियों में आया वीडियो



उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में एक युवक की रिहाई की खुशी देखने को मिली है, महज 1000 रुपए का जुर्माना न अदा कर पाने के कारण से युवक बीते 9 माह से कन्नौज के जेल में बंद था। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रयास से उसे नौ महीने बाद जेल से मुक्ति मिल गई है। जेल के मुख्य द्वार से बाहर निकलते ही युवक ने ठुमके लगाया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक कन्नौज के जिला जेल में दो युवक महज चंद रूपयों का जुर्माना, न अदा कर पाने के कारण से जेल में बंद थे। बताया जाता है कि एक युवक 1 हजार रुपए जुर्माना अदा करने में असमर्थ था, इसलिए उसे लंबे समय तक जेल में दिन गुजारना पड़ा। जेल से आजाद होते ही युवक ने खुशी का इजहार करते हुए जेल के मुख्य द्वार पर जमकर डांस किया है, जिसका वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।


अनाथ है युवक: प्राप्त जानकारी के मुताबिक छिबरामऊ के काशीराम कॉलोनी में रहने वाला शिवा नागर 9 महीने पहले जेल में निरुद्ध हुआ था, पुलिस ने शिवा को नशीले पाउडर के साथ हिरासत में लेकर न्यायालय में पेश किया था, इसके बाद उसे जुर्माने के तौर पर 1000 रुपए भरने की सजा सुनाई गई थी। लेकिन शिवा के अनाथ होने के कारण से उसकी पैरवी करने वाला कोई नहीं था। ऐसी स्थिति में शिवा को महज 1000 रुपए न जमा कर पाने के कारण से जेल में कैद रहना पड़ रहा था। लेकिन संविधान दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने शिवा की सुधि ले ली। युवक के जुर्माने का रकम अदा उसे कारागार से मुक्त कराया गया।


छः महीने से बंद था दूसरा युवक: बताया जाता है कि फतेहपुर का रहने वाले अंशु की जमानत एक माह पहले हो गई थी, लेकिन जमानतदार ना होने के कारण से उसे रिहाई नहीं मिल रही थी। मामले में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों का हवाला देते हुए अंशु की रिहाई कराई।



शिवा नागर ने ठुमके लगाकर जताई खुशी: जेल के बाहर आते ही शिवा नागर ने जेल के मुख्य द्वार पर गजब का डांस किया, शिवा के डांस और उसके आजादी की खुशी को देखकर मुख्य द्वार पर मौजूद लोगों ने ताली बजाकर उसका हौसला अफजाई किया। जेल के मुख्य द्वार पर शिवा के डांस का वीडियो इंटरनेट पर सुर्खियों में है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे