प्यार में धोखा खाकर युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने से पहले उसने व्हाट्सएप करके कहा कि हिमांशु को छोड़ना मत। फिर वीडियो बनाते हुए फांसी के फंदे से झूल गई। फांसी लगाते हुए मौत तक का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। मामले में मृतका की मां ने आरोपी प्रेमी सहित चार लोगों के खिलाफ आत्महत्या करने के लिए विवश करने का मुकदमा दर्ज कराया है।
मामला उत्तर प्रदेश के जालौन जनपद अंतर्गत उरई कोतवाली क्षेत्र से जुड़ा हुआ है। गणेशगंज मोहल्ले में संचालित न्यू वेयरलेस जिम में काम करने वाली जिम ट्रेनर 19 वर्षीय स्नेहा उर्फ जिया ने शनिवार की शाम फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। फांसी लगाने से पहले युवती ने व्हाट्सएप पर लिखा कि मैंने हिमांशु यादव से दोस्ती करके बहुत बड़ी गलती की है, मां उसे छोड़ना मत!
ब्लैकमेल करने का आरोप: पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में मृतका की मां रानी पत्नी स्वर्गीय महेश ने आरोप लगाते हुए कहा है कि बेटी स्नेहा कुमारी इलाहाबाद बैंक के पास पीली कोठी में संचालित न्यू बेयरलेस जिम में ट्रेनर का काम करती थी। जिम के मालिक आकाश गुप्ता, ट्रेनर सानू और विशाल पोरवाल,हिमांशु यादव के साथ मिलकर मानसिक व शारीरिक रूप से उत्पीड़न करते हुए ब्लैकमेल किया करते थे।
प्रेमी था हिमांशु यादव: मृतका के मां का कहना है कि हिमांशु यादव ने जिया को अपने प्रेम जाल में फसाया था। हिमांशु यादव के साथी आकाश गुप्ता, सानू और विशाल उसे किसी कारण से ब्लैकमेल किया करते थे।
फोन पर बात करते हुए लगाई फांसी: मृतका की मां ने बताया कि 9 नवंबर के शाम लगभग 5 से 6:00 बजे के आसपास हिमांशु यादव से फोन पर बात करते हुए जिया ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
मां प्रेमी को छोड़ना मत: आरोप है कि जिया ने फांसी लगाने से पहले अपनी मां को व्हाट्सएप पर मैसेज भेजा, जिसमें लिखा कि मां हिमांशु यादव को छोड़ना नहीं इसके बाद उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
मुकदमा दर्ज: मृतका की मां ने शिकायती पत्र के साथ व्हाट्सएप के चैट्स को प्रेषित करते हुए उरई पुलिस में चारों आरोपियों के खिलाफ आत्महत्या करने के लिए विवश करने का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले के जांच पड़ताल में जुटी हुई है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को यहां पेश नहीं किया जा सकता है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ