Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

Gonda News: गिनीज बुक में गोंडा के लाल का नाम, धोती कुर्ता पहन कर लहराया परचम



गोंडा के लाल ने विदेश में अपना परचम लहरा दिया है, अब गोंडा के लाल का गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में नाम दर्ज किया गया। भारत के पारंपरिक वेशभूषा धोती कुर्ता को पहनकर गोंडा के लाल ने कनाडा में आयोजित हाफ मैराथन में बाजी मार कर अपना स्थान बना लिया है।

नवाबगंज कस्बे के पड़ाव मोहल्ला में रहने वाले भारत गैस सर्विस वितरक आभा भार्गव और रमाकांत भार्गव के लिए गुरुवार का दिन यादगार हो गया। उन्हें जानकारी मिली कि उनका बेटा गुंजन भार्गव अमेरिका के कनाडा टोरंटो ओन्टारियो शहर में बीते 20 अक्टूबर को आयोजित हुए टीसीएस टोरंटो वॉटरफ्रंट मैराथन की हाफ मैराथन प्रतियोगिता में शामिल होकर महज 01 घंटा 33 मिनट और 16 सेकंड में 21 किलोमीटर की दूरी को तय कर रिकार्ड बना दिया। अब बेटे का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में लिख गया है।



गदगद हुए परिजन: बेटे ने इस आशय की जानकारी जैसे ही माता-पिता को दी, उनकी खुशी का ठिकाना ना रहा। गुंजन के माता पिता ने बताया कि गुंजन ने अपने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और पूर्वजों को दिया है। इसीलिए गुंजन ने भारत की पारंपरिक वेशभूषा धोती कुर्ता में मैराथन दौड़ लगाई है। गुंजन के परिजनों ने बताया कि पारंपरिक वेशभूषा में हाफ़ मैराथन पूरी करने के लिए गोंडा के सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह ने प्रेरित किया था, इसके लिए उन्होंने सदर विधायक का धन्यवाद किया।

*लंदन में जॉब करते हैं गुंजन: गुंजन के बारे में बताया जा रहा है कि वर्ष 2008 में गुंजन अपने राष्ट्र में स्नातक की शिक्षा प्राप्त कर mba करने के लिए फिलीपींस गए, जिसके बाद अमेरिका के प्रतिष्ठित वारटन मैनेजमेंट स्कूल से mba की डिग्री हासिल की। इसके बाद गुंजन लंदन में एक प्राइवेट अमेरिकन कंपनी में सीनियर डेवलपमेंट ऑफिसर के रूप में नियुक्त हुए, वर्तमान में वे अपनी कार्य कुशलता के बदौलत कंपनी के डायरेक्टर के पद पर काम कर रहे हैं। गुंजन के परिजनों ने बताया कि गुंजन की पत्नी शिप्रा और बेटा युवान अच्छे धावक हैं, गुंजन परिवार सहित न्यू जर्सी शहर में रहते हैं, जहां पत्नी और बच्चे आयोजित होने वाले प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले कर पदक प्राप्त कर चुके हैं।

नवाबगंज से पंश्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या की रिपोर्ट 

 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे