Gonda over bridge se Giri pickup: गोंडा में बड़गांव ओवर ब्रिज से एक तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर नीचे गिर गई। जिससे आसपास में हड़कंप मच गया। पिकअप में सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुरुवार की देर रात्रि लगभग 11:00 बजे नगर कोतवाली क्षेत्र के बड़गांव पुलिस चौकी स्थित रेलवे ओवरब्रिज से एक तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर ओवर ब्रिज का रेलिंग तोड़ते हुए नीचे गिर गई। जिससे पिकअप पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, वहीं पिकअप में सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्टेरिंग फेल होने से अनियंत्रित हुई पिकअप: बताया जाता है कि रात के लगभग 11:00 पिकअप पर सवार होकर दो युवक बलरामपुर के तरफ से गोंडा के तरफ आ रहे थे, तेज रफ्तार पिकअप लेकर जब वह ओवर ब्रिज पार कर रहे थे, तभी ओवर ब्रिज पर पिकअप मोड़ने के दौरान स्टेरिंग फेल हो गया, जिससे पिकअप मुड़ने के बजाय अनियंत्रित होकर रेलवे ओवरब्रिज का रेलिंग तोड़ते हुए जमीन पर गिर गई।
हुआ जोरदार धमाका: प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो जोरदार धमाके के साथ पिकअप नीचे गिरी, शुक्र यह रहा की रात होने के कारण ओवरब्रिज के नीचे घटनास्थल पर कोई मौजूद नहीं था। धमाका होते ही आसपास के तमाम लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। मामले की जानकारी मिलते ही बड़गांव चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गई।
कड़ी मशक्कत के बाद निकाले गए युवक: हादसा होने से पिकअप में सवार दोनों युवक पिकअप में घायल होकर कैद हो गए। पिकअप के दरवाजे खुलने की स्थिति में नहीं रहे। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने लोगों के सहयोग से दोनों घायलों को पिकअप से बाहर निकाल कर जिला अस्पताल पहुंचाया।
दोनों की स्थिति सामान्य: इस बाबत प्रभारी निरीक्षक नगर कोतवाली मनोज कुमार पाठक ने दूरभाष पर बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गई थी, पिकअप सवार दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। दोनों की स्थिति सामान्य है, इलाज जारी है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ