Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गर्लफ्रेंड को इंप्रेस करने के लिए बैंक लूटने की कोशिश, पकड़े जाने के बाद आरोपी ने दी ऐसी जानकारी कि पुलिस भी हुई हैरान



गर्लफ्रेंड को इंप्रेस करने के लिए युवक ने बैंक को ही लूटने का मन बना लिया। सोमवार को बैंक के खुलने पर अंदर का नजारा देखा गया तो बैंक अधिकारियों के होश उड़ गए। मामले में बैंक मैनेजर ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने सूचना मिलने के महज 3 घंटे में मामले का खुलासा करते हुए चोरी का प्रयास करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया।

मामला उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जनपद अंतर्गत शहर कोतवाली से जुड़ा हुआ है, दीपावली की लंबी छुट्टी का फायदा उठाते हुए युवक ने बैंक के चेस्ट से रुपए उड़ाने का पूरा प्रयास किया, हालांकि बैंक की सुरक्षा इतनी मजबूत थी कि उसे सफलता नहीं मिली, उसे उल्टे पांव भागना पड़ा। उसने कैमरों से बचने के लिए पूरा प्रयास किया, लेकिन उसकी करतूत बैंक के अलग-अलग हिस्सों में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी।

पीएनबी बैंक की घटना: शहर कोतवाली अंतर्गत छाया चौराहा पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक में सोमवार के सुबह जब बैंक कर्मी पहुंचे तो वहां की स्थिति देखकर आवक रह गए। बैंक के चेस्ट में दाखिल होने का प्रयास किया गया था हालांकि आरोपी को सफलता नहीं मिली थी। इसके बाद पुलिस को इन्फॉर्म किया गया।

पुलिस छावनी में तब्दील हुआ बैंक: बैंक में चोरी करने के प्रयास की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया, स्थानीय पुलिस, नगर क्षेत्राधिकारी, अपर पुलिसअधीक्षक ने मौका मुआयना किया। फील्ड यूनिट व फॉरेंसिक टीम मौके पर बुलाई गई। 

टूटे थे कैमरे चला था ग्राइंडर: पुलिस ने जांच में पाया कि बैंक में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए गए थे, बैंक के सेफ में घुसने के लिए ग्राइंडर का इस्तेमाल किया गया था। तोड़े जाने के बावजूद भी सेफ के फ्रंट पर लगा हाई क्वालिटी सेंट्रल मॉनिटरिंग सिस्टम सीएमएस कैमरा ने चेहरे को कवर कर लिया था।

पुलिस से बचने का पुख्ता इंतजाम: पुलिस से बचने के लिए आरोपी ने खुद को कपड़े बांधकर पूरी तरह से कवर कर लिया था, जिसमें चेहरा ही नहीं उसका पूरा शरीर कवर्ड था। लेकिन पुलिस ने डिजिटल ऐप के जरिए फोटो का एनालिसिस कर आरोपी की पहचान कर ली।

कस्बे का रहने वाला निकला आरोपी: पुलिस ने शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बेगमगंज के रहने वाले शाहिद खान उर्फ अब्दुल समद को हिरासत में लेकर पूछताछ किया, तब उसने पुलिस को हैरान करने वाली जानकारी उपलब्ध कराई। 

बैंक में करोड़ों रुपए होने की थी उम्मीद: पुलिस के पूछताछ में आरोपी ने बताया कि 30 अक्टूबर को बैंक में तमाम लोग आकर के रुपए ले जा रहे थे जिससे ऐसे लग रहा था कि बैंक में करोड़ों रुपए मौजूद होंगे। उसने बैंक के सामने की दुकान पर चाय पीते हुए तमाम लोगों को रुपए लेकर आते जाते हुए देखा था, इसी के बाद बैंक से रुपए उड़ाने का मन बना लिया था। 

सीढ़ी से चढ़कर बैंक में घुसा: आरोपी ने बताया कि दिवाली की रात वह सीढ़ी लगाकर ग्राइंडर लेकर बैंक के छत पर चढ़ गया, जहां से कूद कर वह बैंक के अंदर दाखिल हुआ था। 

इंस्टाग्राम गर्लफ्रेंड को इंप्रेस करने के लिए रुपए की जरूरत: आरोपी ने बताया कि सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर कनाडा की रहने वाली उसकी तीन महिला मित्र हैं, उनको इंप्रेस करने के लिए महंगे उपहार देने की जरूरत थी जिसके लिए अच्छे खासे रकम की आवश्यकता थी। बैंक से रुपए मिल गए होते तो गर्लफ्रेंड को महंगे उपहार देकर इंप्रेस करने का मौका मिल गया होता।

बोले एएसपी: मामले में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी ने बताया कि आरोपी ने अपनी गर्लफ्रेंड को इंप्रेस करने के लिए महंगे उपहार देना चाहता था इसीलिए उसने बैंक में चोरी करने का प्रयास किया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। बैंक से एक भी रुपए की चोरी नहीं हुई है, आरोपी ने केवल प्रयास किया था।गिरफ्तार करके कार्यवाही की जा रही है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे