गोंडा:मनकापुर बाजार से घर लौट रहे युवक को गन्ने से लदे ट्राला ने रौंद दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के लिए लखनऊ ट्रामा सेंटर पहुंचते ही मौत हो गयी। शव को घर वापस ले आये। जहां से पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में मृतक के पिता अरुण कुमार मिश्र ने कोतवाली में तहरीर देकर एफ आई आर दर्ज कराने की मांग किया है।
मिली जानकारी के अनुसार मनकापुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत दतौली (कुड़ासन बाजार) के रहने वाले अरुण कुमार मिश्र का 19 वर्षीय पुत्र अनुराग मिश्र रविवार शाम लगभग आठ बजे रात में मनकापुर से अपने घर जा रहे था। इसी दौरान मनकापुर -उतरौला रोड पर तहसील मोड के पास गन्ना लदे ट्रैक्टर ट्राली ने रौंद दिया।
बताया जाता है कि अरुण मिश्रा पेशाब करने के लिए बाइक को सड़क के किनारे खड़ी करके लड़के अनुराग को वही खड़ा कर दिए थे, इसी बीच एक गन्ना लदा ट्राला के वाहन चालक ने लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए अनुराग मिश्र के ऊपर चढ़ा दिया। जिससे अनुराग गंभीर रूप से घायल हो गया।
लखनऊ पहुंचते ही मौत:आनन फानन में युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनकापुर लाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर ट्रामा सेंटर लखनऊ ले जाया गया। लखनऊ पहुंचते ही युवक की मौत हो गयी। परिजन शव लेकर गांव चले आये।
परिजनों की सूचना पर पहुंची कोतवाली मनकापुर के दतौली पुलिस चौकी की पुलिस ने शव का पंचायत नामा भर कर शव पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।
इस मामले में मृतक के पिता अरुण कुमार मिश्र पुत्र राधेश्याम मिश्र ने कोतवाली मनकापुर में तहरीर देकर एफआईआर दर्ज कराने की मांग किया है। कोतवाल संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि तहरीर के अनुसार एफआईआर दर्ज किया जाएगा।
दो भाई बहनों में सबसे छोटा एवं प्यारा था अनुराग :परिजनों के मुताबिक बडा भाई विशाल मिश्रा विदेश अर्थात रूस में एमबीबीएस की पढाई कर रहा है। बडी बहन डाक्टर अंशू मिश्रा मेडिकल कॉलेज बस्ती में तैनात है। छोटी बहन अंशिका मिश्रा नीट की तैयारी कर रही है। मां शैल कुमारी आंगनबाड़ी में कार्यकत्री है। पिता कुड़ासन बाजार में मेडिकल स्टोर की दुकान चलाते हैं। घटना की सूचना से परिवार ही नहीं बल्कि गांव में भी कोहराम मचा हुआ है। मां शैल कुमारी सहित परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
गोंडा से डी कुमार की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ