उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में 20 वर्षीय खुशबू को अपनी 1 साल की बेटी के परवरिश का भी ख्याल नहीं रहा। कमरे के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। खेत से लौटे परिजनों में खुशबू को फांसी के फंदे से लटकता देखकर कोहराम मच गया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार को सुल्तानपुर में 20 वर्षीय नवविवाहिता खुशबू ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। 3 वर्ष पूर्व खुशबू का विवाह हुआ था, खुशबू 1 वर्ष के बेटी की मां थी। बताया जाता है की घटना के वक्त घर में कोई मौजूद नहीं था तभी खुशबू ने मौत को गले लगा लिया। हालांकि पुलिस सभी पहलुओं पर जांच में जुटी हुई है।
खेत में थे परिजन:शनिवार को बल्दीराय थाना क्षेत्र अंतर्गत इसौली कस्बे के रहने वाले ननकू के घर वाले खेत की सिंचाई करने के लिए ट्यूबवेल पर गए हुए थे, दोपहर में खेत से वापस लौट कर आए तो देखा कि बेटे प्रवेश की पत्नी खुशबू का शव उसके कमरे में फांसी के फंदे से लटका हुआ है। जिससे परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। परिजनों ने मामले में पारा पुलिस चौकी को जानकारी उपलब्ध कराई। मौके पर पहुंची पुलिस ने गांव वालों के सहयोग से फांसी के फंदे से लटक रही विवाहिता के शव को नीचे उतरवाया। जांच पड़ताल के उपरांत पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस रवाना कर दिया।
मां की मौत से मासूम अनजान: वर्ष 2021 में मुसाफिरखाना कोतवाली अंतर्गत नारा गांव की रहने वाली खुशबू का प्रवेश से विवाह हुआ था। प्रवेश और खुशबू के एक वर्ष की मासूम बेटी भी है। जो अभी इस बात से अनजान है कि उसको जन्म देने वाली मां उसको अकेला छोड़कर असमय काल कवलित हो गई।
बोले चौकी इंचार्ज: मामले में चौकी इंचार्ज पारा ने बताया कि घटना के बाबत मृतका के मायके वालों को सूचना दे दी गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के उपरांत मौत के वास्तविक कारणों का पता चल जाएगा, शिकायती पत्र मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ