Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

पत्नी बच्चों सहित चार की मौत के बाद ट्रेन के सामने लेट गया पति, ऊपर से गुजर गई ट्रेन की आठ बोगियां नहीं हुई मौत



उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में पारिवारिक कलह से तंग आकर सर्राफा व्यवसायी ने परिवार सहित आत्महत्या करने का निर्णय कर लिया। पत्नी और बच्चों सहित चार लोगों को मौत की नींद सुलाकर रेलवे ट्रैक पर सुसाइड करने के लिए पहुंच गया। ट्रेन युवक के ऊपर से गुजर गई, लेकिन उसे खरोच तक नहीं आई। आरपीएफ पुलिस ने रेलवे ट्रैक से उसे हिरासत में लेकर पूछताछ के उपरांत पुलिस हवाले कर दिया। 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमवार के 5:00 बजे शहर के थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत लालपुरा मोहल्ला के रहने वाले सर्राफा व्यवसायी मुकेश वर्मा पुत्र खुशीराम वर्मा आत्महत्या करने के लिए रेलवे ट्रैक पर पहुंचे थे। जहां पर उन्हें rpf पुलिस ने ट्रेन के गुजरने के बाद हिरासत में ले लिया।

ऊपर से गुजर गई ट्रेन की 8 बोगियां: सर्राफा कारोबारी आत्महत्या करने के लिए इटावा रेलवे स्टेशन गया हुआ था,मरुधर एक्सप्रेस की 8 बोगियां व्यापारी के ऊपर से गुजर गई, ट्रैक पर लेटने के कारण से उसे खरोंच तक नहीं आया।

Rpf ने सिविल पुलिस को सौंपा: rpf पुलिस के पूछताछ में सर्राफा व्यवसाई ने बताया कि पारिवारिक विवादों के कारण से उसके परिवार वालों के साथ आत्महत्या करने का निर्णय लिया था, पुलिस ने मामले में whatsapp पर सुसाइड नोट भी प्राप्त किया है। जिसकी सर्राफा व्यवसाई ने पुष्टि भी की है। पूछताछ के बाद रेलवे पुलिस ने सर्राफा व्यवसायी को सिविल पुलिस के हिरासत में दे दिया।

परिवार के साथ आत्महत्या: पुलिस के पूछताछ में सर्राफा व्यवसायी ने बताया कि पारिवारिक कलह से परेशान होकर आपसी सहमत से एक साथ आत्महत्या करने का फैसला लिया था। घरवाले नीद की गोली खाकर अधमरे हो गए थे, तब घर से निकला था।

अवसाद में है व्यवसाय: बताया जाता है कि सर्राफा व्यवसायी मुकेश वर्मा की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। अवसाद में होने के कारण उसे इटावा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दूसरी शादी: मुकेश वर्मा ने वर्ष 2003 में झांसी जिले की रहने वाली नीतू से विवाह किया था। विवाह उपरांत नीतू की कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से वर्ष 2005 में मौत हो गई। नीतू से एक पुत्री भाव्या ने जन्म लिया था, जो वर्तमान में 22 वर्ष की थी। जिसके बाद मुकेश ने वर्ष 2006 में रेखा वर्मा से विवाह किया। जिससे 15 वर्षीय काव्या और 10 वर्षीय आदि थे।



बोले एसपी: मामले में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सर्राफा व्यवसाई ने पारिवारिक विवाद के कारण परिवार के साथ आत्महत्या करने का निर्णय लिया था। घर से पत्नी व तीन बच्चों जिसमें एक पुत्र, दो पुत्री सहित चार लोगों का शव बरामद किया गया है।गले पर लिगेचर मार्क प्रतीत हो रहे हैं।डॉग स्क्वायड, फोरेंसिक टीम, प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है पंचायतनामा एवं पोस्टमार्टम की कार्यवाही की गई है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे