उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में आयोजित शादी समारोह के दौरान हुई आतिशबाजी का एक वीडियो इंटरनेट पर सप्ताह भर बाद वायरल हुआ है, जिसमें लापरवाही पूर्वक की गई आतिशबाजी की पोल खुल गई है। दरअसल द्वार पूजा के कार्यक्रम का आयोजन चल रहा था, घर के बाहर बारात के द्वारा खुशी में आतिशबाजी कराई जा रही थी। इसी दौरान अचानक दूल्हे के कार में आतिशबाजी होने लगी, जिससे अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया।
बता दे कि इन दिनों सहालग का मौसम चल रहा है, शादी विवाह के मौके पर जमकर आतिशबाजी की जा रही है। ऐसे ही आतिशबाजी के दौरान एक हादसा हो गया। जिसमें दूल्हे की कार से आग की चिंगारी निकलने लगी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
मामला जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गंदेवड़ा का बताया जा रहा है, 19 नवंबर को गंदेवड़ा में बारात आई हुई थी। लोग द्वार पूजा में व्यस्त थे, वही घर के बाहर आतिशबाजी की जा रही थी। इसी दौरान यह हादसा हो गया। शुक्र यह रहा कि इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ।
चालक ने कूदकर बचाई जान: बताया जाता है कि द्वार पूजा की रस्म अदा करने के लिए दूल्हा गाड़ी से उतरकर जा चुका था, वही कार चालक ने कार को शादी के मंडप से कुछ दूर पर खड़ा कर दिया था। लगातार की जाने वाली आतिशबाजी की चिंगारी देखते ही देखते गोले में तब्दील हो गई, और उड़कर कार के सनरूफ से आकर टकरा गई। जिससे कार के अंदर आतिशबाजी की चिंगारी फैल गई, इस दौरान कार में मौजूद चालक ने कार से किसी तरह से भाग कर अपनी जान बचाई। लेकिन कार के अंदर की स्थिति बिगड़ गई। सीट कवर, डैशबोर्ड सहित तमाम नुकसान हो गया।
सहारनपुर में दूल्हे के कार में होने लगी आतिशबाजी, फतेहपुर के गंदेवड़ा का मामला, 19 नंबर का वीडियो वायरल pic.twitter.com/HIE5ayMpbj
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल: घटना के दौरान किसी ने हादसे को मोबाइल में कैद कर लिया था, वारदात के लगभग एक सप्ताह से अधिक दिन बाद उसने इंटरनेट पर वायरल कर दिया।
क्या कहती है पुलिस: मामले में सहारनपुर पुलिस ने बताया कि मामला फतेहपुर थाना क्षेत्र से संबंधित है, 19 नवंबर को घटना के तत्काल बाद मौके पर पहुंचकर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराई गई थी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ