Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

चलती गाड़ी में दूल्हे ने फिल्मी स्टाइल में मारी एंट्री, 500 रुपए के नोट के लिए दूल्हे का चढ़ा पारा, वायरल वीडियो देखकर रह जाएंगे दंग



उत्तर प्रदेश के मेरठ में 500 रुपए के नोट के लिए एक दूल्हे का पारा चढ़ गया, इसके बाद दूल्हा अपनी जान जोखिम में डालकर 500 रुपए के लिए चलते हुए छोटा हाथी गाड़ी में क्लीनर साइड खिड़की से एंट्री कर दी। फिर नोट चुराने वाले वाहन चालक को जमकर धुना।

बताया जा रहा है कि मेरठ के डूंगरावली में दूल्हे को बारात निकलने से पहले गांव के कुआं, देवस्थान आदि पर घुमाया जा रहा था। इस दौरान गांव के महिलाओं की भारी भीड़ के साथ दूल्हा भी चल रहा था। साथ में नाच गाना होने के कारण से लोग मध्यम गति से चल रहे थे। इसी दौरान भीड़ के बगल से निकल रहे छोटा हाथी चालक ने 500 रुपए का नोट झटक लिया। 



दूल्हे का चढ़ा पारा: बारात निकलने से पूर्व दूल्हे को नोटों की माला बनाई गई थी, जिसमें सभी नोट पांच पांच सौ रुपए के लगाए गए थे, माला का एक नोट छोटा हाथी चालक के द्वारा झटक लिए जाने से दूल्हे का पारा चढ़ गया, उसने शादी की रस्मों को छोड़कर छोटा हाथी गाड़ी के पीछे दौड़ लगा दी। 

खिड़की से की एंट्री: दरअसल भीड़ से गुजरने के कारण छोटा हाथी चालक रफ्तार भी नहीं बना सका था, तब तक दूल्हे ने दौड़कर छोटा हाथी गाड़ी को कवर कर लिया, लेकिन वाहन चालक ने तब तक गाड़ी के दरवाजे को अंदर से लॉक कर दिया, तब दूल्हे ने चलती हुई गाड़ी में दरवाजे के खिड़की से गाड़ी के अंदर एंट्री मार दी। 

गाड़ी के अंदर की धुनाई: दूल्हे ने गाड़ी के अंदर घुसते ही गाड़ी चालक की धुनाई शुरू कर दी, पिटाई होने के कारण से वाहन चालक ने गाड़ी को रोक दी, तब तक दूल्हे के साथ चलने वाले अन्य रिश्तेदार भी दौड़ कर पहुंच गए। दूल्हे ने चालक की धुनाई करके रिश्तेदारों को सौंप दिया। रिश्तेदारों ने चालक की जमकर धुनाई करके उसे छोड़ दिया। बताया जाता है कि दूल्हे के द्वारा की गई धुनाई पर ही गाड़ी चालक ने चुराए गए 500 दूल्हे को वापस दे दिया था। मामले का वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर दूल्हे की गाड़ी में एंट्री को लेकर लोग फिल्मी स्टाइल में मारी एंट्री बता रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे