उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में शादी के मौके पर दुल्हन पर चाकू से हमला कर दिया गया, जिससे वह घायल हो गई। शादी के शहनाई के बीच चीख पुकार मच गई, घायल अवस्था में दुल्हन को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिले के मंसूरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत NH 58 पर स्थित होटल रेडिएंट इन में शादी समारोह का आयोजन किया गया था। शादी की तैयारी के बीच में पहुंचे सनकी युवक ने दुल्हन के चेहरे पर चाकू से ताबड़तोड़ वार करके उसे लहूलुहान कर दिया। जिससे होटल परिसर में चीख पुकार मच गई। घायल अवस्था में दुल्हन को तत्काल निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज जारी है।
सनकी को पकड़ा: वारदात को अंजाम देकर भाग रहे शामली जिला अंतर्गत कैराना के रहने वाले आरोपी युवक दीपक सिंघल को होटल में मौजूद रिश्तेदारों ने पकड़ लिया। मौके पर स्थानीय पुलिस को बुलाकर सनकी को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस मामले में आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पूछताछ करने में जुटी हुई है। वहीं पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर दुल्हन के स्थित का भी जायजा लिया।
रिश्तेदार ने किया हमला: बताया जाता है कि आरोपी युवक दुल्हन का नजदीकी रिश्तेदार है। हालांकि पुलिस आरोपी से हमला करने का कारण जानने में लगी हुई है।
उपचार के बाद अदा हुई शादी की रस्में: चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दुल्हन को कुछ समय के लिए छुट्टी दे दी। उन्होंने बताया कि दुल्हन खतरे से बाहर है। इसके बाद कुछ समय के लिए दुल्हन को पुनः होटल लाकर शादी के फेरों की रस्म अदा कराई गई।
क्या कहती है पुलिस:वही मामले में मुजफ्फरनगर पुलिस का कहना है कि उक्त प्रकरण में संबंधित थाना मन्सूरपुर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। आरोपी के खिलाफ विधिक कार्यवाही की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ