Bijnor road accident, dulha Dulhan ki maut:उत्तर प्रदेश के बिजनौर जनपद में भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें सात लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में दूल्हा दुल्हन सहित सात लोग शामिल है।पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेते हुए,कार चालक को अभिरक्षा में लेकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार तड़के बिजनौर के धामपुर क्षेत्रान्तर्गत नेशनल हाइवे 74 के फायर स्टेशन के पास हुए सडक दुर्घटना में 6 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वही ऑटो चालक की इलाज के दौरान मौत हो गई।भीषण सड़क हादसे से इलाके में हड़कंप मच गया। मामले में मुख्यमंत्री ने दुख जताया है।
मातम में बदली निकाह की खुशियां:प्राप्त जानकारी के मुताबिक धामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाले लोग निकाह करने के लिए बिहार गए हुए थे, निकाह के उपरांत झारखंड से ट्रेन में सवार होकर वापस मुरादाबाद पहुंचे थे, जहां दूल्हा दुल्हन सहित सभी लोग टैंपू में सवार होकर वापस अपने घर लौट रहे थे। हादसा होने से निकाह की खुशियां मातम में तब्दील हो गई। परिजनों में कोहराम मच गया।
ओवरटेक के दौरान हुआ हादसा: बताया जाता है कि सामने से आ रही क्रेटा कार किसी गाड़ी को ओवरटेक करते हुए अचानक से टैंपू के सामने आ गई, क्रेटा कार की ठोकर इतनी तेज थी कि सवारियों भरी ऑटो सड़क के किनारे गड्ढे में गिर गई। जिससे थ्री व्हीलर में सवार 6 लोग जिसमें 3 पुरुष, 2 महिला, 1 लड़की की मोके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वही टेंपो चालक ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया।
कोहरे के कारण हुई दुर्घटना: आशंका जताई जा रही है कि शनिवार के तड़के घना कोहरा होने के कारण कार चालक ओवरटेक करने के दौरान सामने से आ रही टैंपू को देख नहीं सका, जिससे यह हादसा हो गया।
कार चालक गंभीर: इस हादसे में कार के भी परखच्चे उड़ गए, कार चालक को दुर्घटना में गंभीर चोट आई। मोके पर पहुंची पुलिस ने कार चालक को अभिरक्षा में इलाज के लिए भर्ती कराया है।
बोले एसपी: मामले में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अर्ली मॉर्निंग दुर्घटना की जानकारी मिलते ही घायल टेंपू चालक और कार चालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां टैंपू चालक की मृत्यु हो गई। टैंपू में सवार छः लोगों की मोके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। मृतकों के शव को पंचायत नामा के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया गया है। कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
मुख्यमंत्री ने जताया दुख: बिजनौर सड़क हादसे की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ