दरोगा ने पिटाई करने में रिकॉर्ड कायम कर दिया, महज 6 सेकंड में युवक को गिराकर 10 बेल्ट मारा। वीडियो वायरल होने के बाद पिटाई करने वाले दरोगा के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करते हुए लाइन हाजिर कर दिया गया है। लेकिन युवक की पिटाई का वीडियो इंटरनेट पर वायरल होने के बाद पुलिस की जमकर किरकिरी हो रही है।
मामला उत्तर प्रदेश के इटावा जनपद अंतर्गत बकेवर थाना क्षेत्र के महेवा पुलिस चौकी बताया जा रहा है। पुलिस का दावा है कि वायरल वीडियो दो महीने पुराना है जिसमें उप निरीक्षक के खिलाफ कार्यवाही भी की गई है।
इटावा पुलिस ने व्यक्ति को बेरहमी से पीटा, बेल्ट, जूतों से व्यक्ति की जमकर पिटाई की गई,व्यक्ति की पिटाई का वीडियो हुआ वायरल,बकेवर की महेवा चौकी का बताया जा रहा है वायरल वीडियो pic.twitter.com/0OziDg0mJ9
पेट के बल गिरा करके पिटाई: बता दें कि वायरल हो रहे वीडियो में स्पष्ट दिखाई पड़ रहा है कि एक युवक को पेट के बल गिराकर उसके पीठ पर जमकर बेल्ट चलाते हुए दिखाई पड़ रहे हैं। बेल्ट से पिटाई करने की गूंज थाना परिसर में दूर तक सुनाई पड़ती है।
थक कर ली लंबी सास: युवक की लगातार पिटाई करने से दरोगा की सास फूल जाती है और वह युवक की लगातार पिटाई करके रुक कर एक बार लंबी सास लेते हुए नजर आते हैं।
दो अन्य लोगों के मौजूदगी में की पिटाई: दरोगा जब युवक की पिटाई कर रहे होते हैं तो वहां पर वर्दी में एक सिपाही और एक बैक सादे ड्रेस में खड़ा हुआ दिखाई पड़ रहा है।
पुलिस का दावा, 2 माह पुराना वीडियो: वीडियो इंटरनेट पर वायरल होने के बाद इटावा पुलिस ने कहा है कि वायरल वीडियो दो महीने पुराना है। पुलिस के अनुसार 9 सितंबर को युवक के पिता शैलेंद्र कुमार मिश्रा ने थाना बकेवर पर शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया था कि उसके पुत्र मयंक मिश्रा ने शराब के नशे में धुत होकर अपने पिता और अपनी बहन से मारपीट करते हुए उन्हें गंभीर चोट पहुंचाई थी। गाली गलौज करते हुए बहन और पिता को जान से मार देने की धमकी भी दिया था। मामले में बकेवर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ अपराध पंजीकृत कर गिरफ्तार किया था।
दरोगा के खिलाफ हुई कार्रवाई: इटावा पुलिस का दावा है कि वायरल वीडियो के संबंध में भरथना क्षेत्राधिकारी के द्वारा जांच की गई, जांच रिपोर्ट के आधार पर आरोपी दारोगा को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर करते हुए विभागीय कार्रवाई करने के लिए संस्तुति की गई है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ