उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में डीजे पर डांस करने को लेकर बारातियों में जमकर मारपीट हो गई, बाराती दो गुटों में तब्दील हो गए, इस दौरान दो बारातियों की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। वही एक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नौ लोगों को हिरासत में लिया गया है, पुलिस मामले के जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार के देर रात लालगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत चकौड़िया गांव में आई बारात में डीजे पर डांस करने को लेकर रंग में भंग पड़ गया। अपने मन मुताबिक गाने पर नाचने को लेकर बारातियों में धक्का मुक्की के बाद मारपीट शुरू हो गई, इस दौरान तीन लोगों को गंभीर चोट आई, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया। वही एक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है जिसका इलाज जारी है।
बारातियों में शराब की खुमारी: बताया जाता है कि बाराती शराब के नशे में होकर डांस कर रहे थे, इसी दौरान किसी बाराती ने डांस करने के लिए अपनी पसंद का गाना बजाने के लिए फोर्स किया, इसी बात को लेकर विवाद खड़ा हो गया। इसके बाद लोग एक दूसरे पर टूट पड़े।
पुलिस छावनी में तब्दील हुआ गांव: मामले की जानकारी मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी, पुलिस क्षेत्राधिकारी लालगंज, स्थानीय पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए, पूरा गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया।
लीलापुर से आई थी बारात:बताया जाता है कि जिले के लीलापुर थाना क्षेत्र के तीना चितरी गांव से लालगंज थाना क्षेत्र के चकौड़िया में विदेशी पुत्र सूरज के घर बारात आई थी।
रिश्तेदारों की गई जान: मारपीट में सुल्तानपुर जिले के थाना बल्दीराय अंतर्गत देलियावां गांव के रहने वाले रिश्तेदार 22 वर्षीय पवनदीप पुत्र रामनेवल, जालंधर पंजाब के रहने वाले 32 वर्षीय इंद्रप्रीत सिंह पुत्र हिम्मत सिंह, जालंधर पंजाब के बड़ा बाजार बस्ती शेख रहने वाले 25 वर्षीय विशाल पुत्र राम सजीवन गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए जिला चिकित्सालय प्रतापगढ़ में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने पवनदीप को मृत घोषित कर दिया, वही इंद्रप्रीत सिंह को स्वरूपरानी चिकित्सालय प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान इंद्रप्रीत की भी मौत हो गई। वही विशाल का प्रतापगढ़ जिला अस्पताल में इलाज जारी है।
बोले एएसपी: मामले में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी संजय राय ने बताया कि लीलापुर से लालगंज के चौकड़िया में बारात आई हुई थी, द्वार पूजा से पहले डीजे पर डांस करने को लेकर शराब के नशे में धुत होकर लड़के पक्ष के लोगों ने आपस में मारपीट कर ली। जिसमें तीन लोगों को गंभीर चोट आई, उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया, इलाज के दौरान दो लोगों की मृत्यु हो गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया गया है, मामले में नौ लोगों को हिरासत में लिया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ