Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

Gonda News: चीनी मिल हेड सहित तीन अधिकारियों के खिलाफ FIR, पूरा मामला जानकर होगी हैरानी



बजाज चीनी मिल प्रबंधन ने मानवता की सारी हदों को चकनाचूर कर दिया, मिल कर्मचारी ने बार-बार हुए उपहास से नींद की 250 गोलियां खा ली, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई, इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, इस दौरान मिल प्रबंधन ने कर्मी की खबर तक नहीं ली। कर्मी ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। मामले में मृतक की पत्नी ने मोतीगंज पुलिस में चीनी मिल यूनिट हेड सहित लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। 


 उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में मोतीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत कुंदुर्खी में संचालित बजाज चीनी मिल में फिटर मैकेनिक गजेंद्र का बार-बार मजाक उड़ाया गया। उसे नौकरी से निकाल देने की धमकी दी जाती रही। जिससे तंग आकर कर्मी ने आत्महत्या करने के उद्देश्य से एक साथ नींद की 250 गोलियां खा ली। उसकी तबीयत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने स्थिति को गंभीर देखते हुए लखनऊ के लिए रेफर कर दिया। इस दौरान चीनी मिल प्रबंधन ने कर्मी की सुध लेने की जहमत नहीं उठाई, इलाज के दौरान गजेंद्र की मौत हो गई।


मिल अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा: मामले में मूल रूप से मुरादाबाद जनपद के थाना भोजपुर अंतर्गत इस्लाम नगर रामपुर की रहने वाली गजेंद्र सिंह की पत्नी रूबी सिंह ने बजाज मिल के तीन अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। रूबी का कहना है कि वह अपने पति के साथ गोंडा कोतवाली नगर के मोहल्ला नाथ नगर में रहती थी, उसका पति गजेंद्र सिंह मोतीगंज थाना क्षेत्र में संचालित बजाज हिन्दुस्तान लिमिटेड कुन्दरकी चीनी मिल में फिटर मैकेनिक का काम करता था। मिल के शाखा प्रमुख पी० एन० सिह०, एचआर मैनेजर कमलेश कुमार और राजू सिंह से पिछले दो माह से लगातार विवाद चल रहा था। जिसके कारण से तीनों लोग मिलकर उसके पति के द्वारा किए गए सही काम को भी गलत बता कर नौकरी से निकलवाने की तथा जान से मार देने की धमकी देते थे।


पुलिस ने कराया था समझौता: रूबी का कहना है कि मिल अधिकारियों ने उसके पति को मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया था, बीते माह 10 अक्टूबर को मिल अधिकारियों से तंग होकर पति गजेंद्र सिंह घर से चला गया था। मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों से बातचीत करके समझौता करा दिया था। जिससे मौके पर समस्या समाप्त हो गई थी। लेकिन बाद में जब उसका पति वापस अपने काम पर जाने लगा तब तीनों ने मिलकर उपहास करना शुरू कर दिया। अपशब्द बोलकर कहते थे कि आपसे कुछ नहीं होगा, हम आपकी नौकरी खत्म करवा कर जान से मरवा देंगे।


गेट बंद करके दी भद्दी भद्दी गालियां: आरोप है कि 27 नवंबर को आरोपियों ने नौकरी से निकालने का मन बना लिया था, गजेंद्र का गेट बंद कर दिया, भद्दी भद्दी गालियां देते हुए कहा कि जो करना है कर लो अगर जो जीवित रहना चाहते हो तो यहां नौकरी नहीं करोगे।


खा लिया जहरीला पदार्थ: शिकायत पत्र में रूबी सिंह का आरोप है कि मिल अधिकारियों के प्रताड़ना से तंग होकर उसके पति ने जहर खा लिया, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। 29 नवंबर की रात्रि 11:30 बजे इलाज के दौरान गजेंद्र सिंह की लखनऊ के A.S. Health City hospital praums Center Pvt.Ltd में मौत हो गई।


मुकदमा दर्ज: मामले में मोतीगंज थानाध्यक्ष अनीता यादव ने बताया कि मृतक के पत्नी की शिकायती पत्र पर मिल के अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले में जांच की जा रही है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे