उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ चिली पनीर और कड़ाई पनीर को लेकर मारपीट होने का मामला प्रकाश में आया है। खाना स्वादिष्ट ना होने की शिकायत करने पर होटल मालिक और कर्मचारियों ने मिलकर ग्राहक की पिटाई कर दी है। मामले का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, वही मामले में ग्राहक के भाई ने होटल के कर्मचारियों सहित मलिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के बाबागंज स्थित स्नेह होटल से खाना पैक करवा कर घर ले जाने के बाद उसके स्थिति को देखकर घर वालों ने भोजन वापस कर दिया। मामले में ग्राहक ने होटल मालिक से खाने के गुणवत्ता को लेकर शिकायत कर दी, जिससे होटल कर्मचारी के साथ मिलकर होटल मालिक ने बर्बरता पूर्वक ग्राहक के साथ मारपीट की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।
शिकायत करने पर पिटाई: बताया जाता है कि पीड़ित ने भोजन के लिए आर्डर किया था, देर रात में खाना पैक करवा कर घर लेकर गया, खाने की गुणवत्ता शुद्ध ना होने के कारण से खाना देखने के बाद तत्काल वापस लौट कर होटल मालिक से शिकायत कर दी। जिससे नाराज हुए होटल मालिक ने कर्मचारियों के साथ मिलकर ग्राहक को पीट दिया।
#प्रतापगढ़ में होटल में खाने की शिकायत को लेकर मारपीट, #चिली_पनीर #कड़ाई_पनीर #रोटियों #चावल_फ्राई की गुणवत्ता खराब होने पर शिकायत करने पर की मारपीट, #स्नेह_होटल के मालिक और कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज pic.twitter.com/XJKYsy5p28
— crime junction (@crimejunction) November 3, 2024
पुलिस में शिकायत: नगर कोतवाली क्षेत्र के पलटन बाजार रहने वाले हेमंत माखीजा पुत्र गणेश माखीजा ने पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में कहा है कि 1 सितंबर की रात बाबागंज स्थित होटल स्नेह के मालिक विष्णु खंडेवाला के मोबाइल नंबर पर कड़ी पनीर, चावल फ्राई, चिली पनीर और रोटी का आर्डर किया था। रात को 10 बजे छोटा भाई सतीश कुमार माखीजा खाना लेने के लिए होटल गया, जहां से खाना लेने के उपरांत घर पहुंचा। खाना ठीक ना होने के कारण से भोजन वापस लेकर होटल पहुंच कर होटल मालिक विष्णु खंडेवाला से शिकायत की। जिससे होटल मालिक व होटल के मैनेजर, कर्मचारी ने मिलकर ग्राहक से मारपीट करते हुए गाली गलौज देकर जान माल की धमकी दी। दबंग की पिटाई से पीड़ित के भाई को गंभीर चोट आई है।
बोले सीओ: मामले में क्षेत्राधिकारी नगर शिवनारायण वैश बताया कि वीडियो संज्ञान में आया है, स्नेह होटल से मांगाये गए खाने की गुणवत्ता ठीक ना होने के कारण से शिकायत करने पर शिकायतकर्ता और उसके भाई से होटल मालिक और कर्मचारियों ने मारपीट की है, मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल किया जा रहा है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ