उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में मामूली बात को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया। मामले को सुलझाने के लिए पहुंचे चौकी इंचार्ज और सिपाही को दबंगों ने बंधक बनाकर पिटाई कर दी। जिससे चौकी प्रभारी बेहोश हो गए। इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार आरोपी |
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सिकरीगंज क्षेत्र के कन्हौली गांव में मोटरसाइकिल को आगे पीछे करने को लेकर दो पक्षों में मामूली तू तू मैं मैं हुई, इसके बाद दोनों में जमकर विवाद हो गया। बहस की आवाज सुनकर गांव के तमाम लोग इकट्ठा हो गए, जिससे विवाद घटने के बजाय विवाद बढ़ गया। दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस को ग्रामीणों ने बंधक बनाकर पीट दिया।
दो पक्षों में पथराव: बताया जाता है कि विवाद के बाद दोनों पक्षों में पथराव शुरू हो गया, गांव में मारपीट और पथराव की जानकारी मिलते ही दुघरा चौकी इंचार्ज राकेश कुमार, सिपाही के साथ गांव के लिए रवाना हो गए। जहां पर दोनों पक्षों ने पुलिस पर नाराजगी जताते हुए चौकी इंचार्ज सहित सिपाही को बंधक बनाकर पीट दिया। जिससे चौकी इंचार्ज बेहोश हो गए। मामले की जानकारी मिलते ही थाने की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। बेहोशी की स्थिति में चौकी इंचार्ज को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
वीडियो बनाने से नाराज हुए ग्रामीण: बताया जाता है कि जब चौकी इंचार्ज गांव में पहुंचे तो उपद्रवी मारपीट पर आमादा थे, पुलिस ने ग्रामीणों का वीडियो बनाना शुरू कर दिया, जिससे दोनों पक्ष के लोग नाराज हो गए। मारपीट कर रहे दोनों पक्ष ने एकमत होकर सिपाही और चौकी इंचार्ज को बंधक बना लिया।
गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज: मामले में एक्शन लेते हुए पुलिस ने 15 लोगों को नामजद करते हुए, 20 से 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर घटना में चार मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
क्या कहती है पुलिस: मामले में गोरखपुर पुलिस का कहना है कि घटना के चार मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ