Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बिना हेलमेट पहने चला रहा था कार, चौकी इंचार्ज ने काट दिया चालान, पूरा मामला जान कर रह जाएंगे दंग



उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में पुलिस का अजब गजब कारनामा देखने को मिला है। यहां एक कार चालक बिना हेलमेट पहने हुए कार को ड्राइव कर रहा था, इसलिए सब इंस्पेक्टर ने कार चालक का बिना हेलमेट में चालान काट दिया है। सुनकर थोड़ा अटपटा जरूर लग रहा होगा, लेकिन मामला 100 फीसदी सही है। पुलिस ने कार चालक का बिना हेलमेट में चालान किया है।अब सोशल मीडिया पर चालान की प्रति वायरल हो रही है। जिससे पुलिस की जमकर किरकिरी हो रही है। 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुरुवार के शाम 6:00 बजे बाराबंकी जिले की असंदरा पुलिस क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान सिद्धौर चौकी चौकी इंचार्ज ने एक कार को चेकिंग के लिए रोका। जब उनके हाथ कुछ नहीं आया तो उन्होंने बिना हेलमेट का चालान काट दिया। चालान काटने की वाहन स्वामी को जानकारी मिली तो उसने चालान की फोटो निकाल कर इंटरनेट पर वायरल कर दिया। जिससे अब पुलिस की जमकर किरकिरी हो रही है।

काटा एक हजार का चालान: दरअसल 21 नवंबर के शाम 6:00 दिलीप कुमार अपनी कार UP41AQ9527 पर सवार होकर बाराबंकी बहराइच मार्ग पर मोहम्मदपुर चांदी पहुंचे हुए थे, जहां पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चला रखा था। इस दौरान सिद्धौर चौकी इंचार्ज ने कार चेकिंग के लिए गाड़ी रुकवाया, इसके बाद बिना हेलमेट पहने वाहन चलाने के आरोप में सेक्शन 194 D मोटर व्हीकल एक्ट 1988 RW सेक्शन 129 CMVA और नियम 121 U.P. MVR 1998 के तहत एक हजार रुपए का चालान काट दिया।

नेट पर फोटो वायरल:दरअसल पुलिस ने ऑनलाइन चालान काटा था, जिसके बारे में मैसेज के जरिए वाहन स्वामी को जानकारी उपलब्ध कराई गई। वाहन स्वामी अपनी गाड़ी पर हुए चालान को देखकर हैरान रह गया, मिले हुए चालान शमन का फोटो निकाल कर इंटरनेट पर वायरल कर दिया। सोशल मीडिया पर फोटो आने के बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई।

बोले इंस्पेक्टर: मामले में दूरभाष पर असंद्रा थाना प्रभारी ने बताया कि गलती से उस तरह चालान हो गया था जिसे अब सुधार दिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे