उत्तर प्रदेश के लखनऊ स्थित शहीद पथ पर भयानक नजारा देखने को मिला है। दुर्घटना के बाद कार चालक स्कूटी को घसीटते हुए लगभग आधा किलोमीटर तक लेकर चला गया। राहगीरों ने मामले का वीडियो बनाकर इंटरनेट पर वायरल कर दिया है।
बताया जाता है कि लखनऊ के शहीद पथ पर एक तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार दो युवक को ठोकर मार दिया। जिससे स्कूटी सवार युवक गंभीर रूप से घायल होकर गिर गए। लेकिन उनकी स्कूटी कार के बोनट में फस गई, इसके बाद कार सवार स्कूटी को घसीटता हुआ लगभग आधा किलोमीटर तक चला गया।
लखनऊ: शहीद पथ पर दिखा भयानक नजारा। आधा किलोमीटर तक घिसटती रही स्कूटी
लखनऊ में तेज रफ्तार कार ने स्कूटी को मारी जोरदार टक्कर। हादसे में स्कूटी सवार दो लोग गंभीर रूप से हुए घायल।
राहगीरों ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल। pic.twitter.com/0KOFBr3SNi
रोकने पर भी नहीं कार चालक: दुर्घटना के बाद जब कार चालक स्कूटी को घसीटते हुए चल रहा था, तो साथ में चल रहे राहगीरों ने कार चालक को आवाज व इशारे देकर रोकने का प्रयास किया, लेकिन कार चालक ने उनकी एक न सुनी, वह लगातार कार को तेजी से ड्राइव करता रहा।
निकलती रही चिंगारी: कार से स्कूटी घसीटने के दौरान स्कूटी के रगड़ से सड़क पर लगातार भारी मात्रा में चिंगारी निकलती रही। जो जो वायरल हो रहे वीडियो में कैद हो गई है। इस चिंगारी से कार में भी आग लगने की पूरी संभावना थी, हालांकि कार में आग नहीं लगी है।
लोगों की प्रतिक्रिया: वीडियो वायरल होने के बाद इंटरनेट पर लोगों का कहना है कि कार चालक जानबूझकर स्कूटी सवार को ठोकर मार कर भाग रहा था, पकड़े जाने के डर से स्कूटी को घसीटते हुए चलता रहा। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि दुर्घटना के बाद लोग कार चालक की पिटाई कर देते, लोगों से बचने के लिए जब वह भागा होगा, तब स्कूटी उसके कार में फंस गई, तत्काल मौके पर पकड़े जाने के डर से स्कूटी को बिना छुड़ाएं वह भागता रहा।
क्या कहती है पुलिस: मामले में लखनऊ पुलिस ने बताया कि पीजीआई थाना क्षेत्र अंतर्गत हुई दुर्घटना में दोनों वाहन को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। दुर्घटना में घायल स्कूटी सवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहनलालगंज पहुंचाया गया है। मामले में लिखित शिकायती पत्र नहीं मिला है, तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ