Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गोंडा: तेज रफ्तार बस के चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत



रमेश कुमार मिश्रा/ पंश्याम त्रिपाठी 

गोंडा: तेज रफ्तार बस के चपेट में आने से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां दोनों की स्थिति को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने दोनों घायलों को मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान दोनों युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। 

 प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमवार के सुबह लगभग 7:00 बजे दो युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने घर से नवाबगंज जा रहे थे, इसी दौरान नवाबगंज थाना क्षेत्र के गोंडा अयोध्या मार्ग स्थित कोल्ड स्टोरेज चौराहा के पास तेज रफ्तार बस के चपेट में आने से बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। 

सब्जी मंडी जा रहे थे युवक: बताया जाता है कि वजीरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत हरिहरपुर गांव के रहने वाले विजय कुमार निषाद का 17 वर्षीय पुत्र शुभम कुमार निषाद और गांव के ही रहने वाले शिवकुमार का 18 वर्षीय पुत्र साहिल मोटरसाइकिल पर सब्जी लादकर नवाबगंज के सब्जी मंडी में बेचने जा रहा था।

बस चालक वाहन सहित फरार: कोल्ड स्टोरेज तिराहा के पहले मजहनपुरवा गांव के पास अयोध्या की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बस ने ठोकर मार कर दोनों युवकों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। दुर्घटना होते ही बस चालक ने बस की स्पीड बढ़ा दी, बस सहित मौके से फरार हो गया।

मेडिकल कॉलेज रेफर: स्थानीय लोगों के सूचना पर पहुंची नवाबगंज पुलिस ने दोनों घायल युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने दोनों की स्थिति को गंभीर देखते हुए अयोध्या के दर्शन नगर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज पहुंचने पर चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। 

जेल में है साहिल के पिता: बताया जाता है कि मृतक साहिल खेती-बाड़ी करके सब्जी बेच कर घर का खर्च चलता था, साहिल के पिता को एक हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा हुई है, जेल में बंद है।

हाई स्कूल का छात्र था शुभम: शुभम अपने माता-पिता का सबसे छोटा बेटा था, पिता मेहनत मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करते हैं, उनके कार्यों में हाथ बटाकर शुभम उनका सहयोग करता था। शुभम से बड़े दोनों भाई भी अविवाहित हैं।

विधायक ने बंधाया ढ़ांढ़स: दोनों युवकों के मौत की सूचना पर तरबगंज विधायक प्रेमनरायन पाण्डेय मेडिकल कॉलेज अयोध्या पहुंचे।वहां उन्होंने मृतक के परिजनो को ढ़ांढ़स बंधाते हुए शोक संवेदना व्यक्त कर हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया है।

बोले इंस्पेक्टर:प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह ने दूरभाष पर बताया कि दुर्घटना में घायल दोनों युवकों को अस्पताल पहुंचाया गया था, जहां से मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया, वहां दोनों की मौत हो गई है। परिजनों के तहरीर पर अज्ञात बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया गया है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे