Triple Murder:तिहरे हत्याकांड से इलाके में हड़कंप मच गया, पति पत्नी और बेटे की धारदार हथियार से मार कर हत्या कर दी गई। बदमाशों ने धारदार हथियार से पति पत्नी और बेटे की हत्या कर शव को उनके घर में फेंक दिया। सुबह लहूलुहान अवस्था में शव पाया गया, मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है। तिहरे हत्याकांड में गहराई से जांच की जा रही है। एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है, हालांकि हत्या किसने और क्यों की यह अभी रहस्य बना हुआ है!
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जनपद अंतर्गत शहर कोतवाली क्षेत्र के चांदपुर चौकी अंतर्गत खलीफा कॉलोनी में रहने वाले 50 वर्षीय भूरा, 45 वर्षीय उबैदा पत्नी भूरा और भूरा के लड़के याकूब की धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी गई। सुबह जब घर में कोई हलचल नहीं हुआ तो पड़ोसियों ने देखा तो पति भूरा और पत्नी उबैदा का लहूलुहान अवस्था में शव पड़ा हुआ था। तब पड़ोसियों ने इस आशय की जानकारी मृतक के रिश्तेदार को दी। मामले में स्थानीय चौकी पुलिस को घटना से अवगत कराया गया।
पुत्र का भी मिला शव: बताया जाता है कि स्थानीय पुलिस को पति और पत्नी के हत्या की सूचना उपलब्ध कराई गई थी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने पति पत्नी के अतिरिक्त बेटे के कमरे में देखा तो वहां याकूब का भी लहूलुहान शव पड़ा हुआ था।
इलाके में हड़कंप: ट्रिपल मर्डर की सूचना से इलाके में हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी मिलते ही पूरा मोहल्ला पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। मौके का पुलिस अधीक्षक, सहित पुलिस अधिकारियों ने जायजा लिया।
चाकू और पेचकस से गोदकर की हत्या: मृतकों के शरीर पर कई बार प्रहार करने की बात बताई जा रही है। कई जगह चोट के निशान पाए गए हैं। आशंका जताई जा रही है कि चाकू और पेचकस से गोद कर तीनों की हत्या की गई है। मौके से एक पेचकस भी बरामद हुआ है।
कबाड़ी का काम करता था मृतक: बताया जाता है कि मृतक भूरा कबाड़ी का काम करता था, गांव देहात से कबाड़ का सामान खरीद कर बेचता था।
बिजनौर में ट्रिपल मर्डर से हड़कंप, नगर कोतवाली क्षेत्र में पति-पत्नी और पुत्र की चाकू और पेचकस से गोदकर हत्या pic.twitter.com/TEgyXP2PXL
बोले पुलिस अधीक्षक: पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पति-पत्नी का घर में लहूलुहान अवस्था में शव पड़ा होने की जानकारी मिली थी, घर के अंदर चेक करने पर बेटे याकूब का शव पाया गया है। प्रथम दृष्टया स्पष्ट हो रहा है कि तीनों की हत्या की गई है। मृतक कबाड़ी का काम करता था। मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृतक के पांच बेटे और एक बेटी है, जिसमें एक बेटा जहूर इलाके का हिस्ट्रीशीटर है। मौके पर फॉरेंसिक टीम, फील्ड यूनिट, डॉग स्क्वायड को बुलाकर जांच करवाया जा रहा है। तत्काल खुलासे के लिए तीन टीमें लगाई गई है। मामला हत्या का होने के कारण अनावरण के लिए सबसे बेहतरीन टीम लगाई गई है। घटनास्थल पर एक पेचकस पाया गया है जिसे सील किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ