गोंडा बहराइच हाईवे पर शनिवार के रात हुए भीषण सड़क हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि एक कार में टक्कर मारते हुए दूसरी कार दुकान में घुस गई। इस हादसे में चार लोगों को गंभीर चोट आई, जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के उपरांत मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया।
गोंडा बहराइच मार्ग पर शनिवार के मध्य रात्रि में बहराइच चौराहे के पास दो कारों के बीच भीषण दुर्घटना हो गई। दोनों कार की टक्कर इतनी तेज थी कि घरों के अंदर सोए लोग धमाके के आवाज से चौंक पड़े। घटना होते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए, स्थानीय लोगों के सूचना पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटना में घायल हुए चार लोगों को तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने घायलों की स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के उपरांत बेहतर इलाज के लिए जिला मुख्यालय स्थित मेडिकल कॉलेज रवाना कर दिया।
आमने-सामने हुई टक्कर: बताया जाता है कि आर्य नगर चौराहे के पास रात के लगभग 11:30 बजे खरगूपुर और बहराइच की तरफ से आ रही दो कारों में आमने-सामने टक्कर हो गई। कार में टकराते ही दूसरी कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे स्थित दुकान में घुस गई।
कार के उड़े परखच्चे: हादसा इतना जबरदस्त था कि दोनों कारों के परखच्चे उड़ गए, कार के बोनट का हिस्सा टूट कर चकनाचूर हो गया।
चार गंभीर: कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रहने वाले पांच लोग खरगूपुर के तरफ से कार में सवार होकर अपने अपने घर जा रहे थे, दुर्घटना में कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र के केकरहा बलमथर गांव के रहने वाले केदार सिंह एवं संत कुमार सिंह और करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत शाहपुर गांव के रहने वाले शिवनारायण सिंह और सतपाल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां से जिला मुख्यालय रेफर कर दिया गया,
दूसरी कार सवार यात्रियों को मामूली चोट: वही बहराइच के तरफ से आ रही दूसरी कार में 3 लोग सवार थे,जिसमें महाराजगंज जिले के पकड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत नैनिया गांव के रहने वाले अंगद कुमार, मुरादाबाद जनपद के भोजपुर थाना क्षेत्र में रहने वाले अरुण सिंह और अमरोहा जिले के रहने वाले राहुल कुमार को मामूली चोट आई।
बोले चौकी इंचार्ज: आर्य नगर चौकी इंचार्ज ने बताया कि दुर्घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है, दोनों गाड़ियों को सुरक्षित खड़ा करवा लिया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ