Bareilly road accident:उत्तर प्रदेश के बरेली में भीषण दुर्घटना देखने को मिली है, यहां एक के बाद एक 12 वाहन आपस में टकरा गए। जिससे इलाके में हड़कंप मच गया, मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई राहत एवं बचाव कार्य जारी कर दिया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बरेली जिले के भोजीपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत जादोपुर के पास नैनीताल हाईवे पर भीषण सड़क दुर्घटना में दर्जन भर गाड़ियों का एक्सीडेंट हो गया, जिसमें छात्रों सहित राहगीर भी घायल हो गए।
कोहरे का कहर #बरेली में नैनीताल हाईवे पर हादसा, 12 गाड़िया आपस में भिड़ी pic.twitter.com/mSwcFG0Su5
कोहरे के कारण हुई दुर्घटना: दरअसल गुरुवार को अत्यधिक कोहरा होने के कारण विजिबिलिटी कम हो गई थी, ऐसी स्थिति में हादसा होने के बाद एक के बाद एक दर्जन भर गाड़ियां आपस में टकरा गई। हालांकि इस दुर्घटना में लोगों को सिर्फ चोट आई है, जिसमें तीन लोग गंभीर बताए जा रहे हैं।
सड़क पर लगा जाम: गुरुवार की सुबह 8:00 बजे के आसपास हुए हादसे से सड़क पर भारी जाम लग गया, मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए राममूर्ति मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। जहां उनका इलाज जारी है।
एक्सीडेंट होते ही घुसे कई वाहन: बताया जाता है कि जादोपुर के पास कोहरे के कारण से किसी वाहन ने एक कार को ठोकर मार दिया, इसके बाद पीछे से आ रही अन्य गाड़ियां एक दूसरे में ठोकर मारते हुए घुस गई।
बोले सीओ: इस बाबत पुलिस क्षेत्राधिकारी हाईवे ने बताया कि थाना भोजीपुरा में जादोपुर के पास घने कोहरे के कारण 6-7 वाहन आपस में टकरा गए, स्थानीय पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू किया गया, सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है, जिसमें कुल तीन लोग घायल हैं, उनकी स्थिति सामान्य है। हाईवे पर ट्रैफिक सुचारू रूप से जारी है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ