उत्तर प्रदेश के भदोही में मझवां विधानसभा के करसड़ा गांव में स्थित कार्यालय पर आयोजित भोज कार्यक्रम में बवाल हो गया। यहां बवाल होने का कारण खाने पीने को लेकर बताया जा रहा है। लोगों की माने तो कार्यालय पर क्षेत्र के लगभग 1000 लोगों को भोज में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया था। जहां भोज के दौरान मारपीट की नौबत आ गई।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भोज में बकरे का मीट दिया जा रहा था। बताया जाता है कि सांसद विनोद बिंद के वाहन चालक के भाई ने आमंत्रित लोगों को मीट की बाल्टी से बोटी की जगह सिर्फ मीट का रस परोस दिया, इसी कारण से भोज में शामिल युवक ने परोसने वाले युवक को अपशब्द बोल दिया। इस दौरान परोसने वाले युवक ने संयम रखकर बात करने की नसीहत दी, लेकिन खाने के लिए बैठे युवक का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया, उसने बाल्टी लेकर परोसने वाले युवक को जोरदार थप्पड़ मार दिया।
शुरू हुआ बवाल: सांसद के वाहन चालक के भाई की पिटाई होते ही बवाल मच गया, लोग एक दूसरे पर मारपीट करते हुए टूट पड़े। भोजन करने के लिए बैठे लोगों में भगदड़ मच गई। लोग अपने-अपने खाने लेकर इधर-उधर निकलने लगे।
जमकर चले बर्तन: बताया जाता है की मारपीट के दौरान जिसके हाथ में जो भी आया, उसने वही लेकर सामने वाले पर हमला किया, इस दौरान बाल्टी, कलछुल सहित अन्य बर्तन का इस्तेमाल करते हुए एक दूसरे पर प्रहार किया गया।
बिना खाए भागे लोग: मारपीट की स्थिति उत्पन्न होते ही घटना और अत्यधिक बढ़ने की आशंका में तमाम लोग बिना भोजन किए ही मौके से भाग निकले, वही इस दौरान घायल हुए लोगों ने भी मौके से भाग निकलने में अपनी भलाई समझी।
कुछ ही देर में खत्म हो गया हंगामा: लोगों ने मामले में हस्तक्षेप करते हुए हो रहे हंगामे को खत्म करवा दिया, इसके बाद फिर से भोजन करने का सिलसिला शुरू हो गया। इस दौरान कई लोग बोटी, रोटी और चावल पैक करके घर ले जाते नजर आए।
भदोही में बकरे की बोटी को लेकर मारपीट, बीजेपी कार्यालय पर आयोजित भोज में हुआ बवाल, वीडियो वायरल pic.twitter.com/Z6H20KLcTj
घायल ने दिखाएं खून के छींटे: इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें युवक ने अपने सिर पर लगे चोट और कपड़े पर लगे खून के छींटे दिखाते हुए बता रहा है कि बकरे की बोटी देने के बजाय रस दिए जाने पर भोजन पर बैठा एक युवक भड़क गया, उसने बाल्टी से बोटी परोस रहे युवक को जोर से एक झापड़ मार दिया, जिससे हंगामा खड़ा हो गया। दावत में बोटी को लेकर हुए मारपीट का मामला चर्चा का विषय बन गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ