Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

तरबगंज में बीजेपी विधायक के खिलाफ FIR की प्रति वायरल, पूरा मामला जानकर रह जायेंगे दंग, देखें क्राइम जंक्शन का फैक्ट चेक



Fact Check: farji FIR viral: उत्तर प्रदेश के बस्ती हरैया विधायक अजय कुमार सिंह सहित सात लोगों के खिलाफ FIR के कॉपी की प्रति वायरल हो रही है। जिसमें बीजेपी विधायक को जमीनी मामले में धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में आरोपी बताया गया है। कॉपी में दर्शाया गया है कि तरबगंज पुलिस में मुकदमा संख्या 0492 में विधायक सहित सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। क्राइम जंक्शन के पड़ताल में मामला पूरी तरह से फर्जी पाया गया है। पुलिस की साइड यूपी काप एप में जब FIR की प्रति देखी गई तब वास्तविकता सामने आ गई। Fir कॉपी के आरोपी के नाम वाले पृष्ठ संख्या 4 को संशोधित करके दो आरोपियों के खिलाफ दर्ज हुए मुकदमे के कॉपी में विधायक सहित सात लोगों का नाम अंकित कर दिया गया है। FIR कॉपी में आवेदक का नाम पता व परगना दिखाते हुए FIR की आधी अधूरी प्रति वायरल की गई है। मामले में भाजपा विधायक ने FIR दर्ज करवाने की बात कही है। 

क्या है वास्तविक मामला: दरअसल गोंडा जिले के कर्नलगंज तहसील क्षेत्र अंतर्गत चरौहा गांव के रहने वाले राजपति सिंह पुत्र रामनरेश सिंह ने तरबगंज पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया है, जिसमें उन्होंने नवाबगंज थाना क्षेत्र के महेशपुर गांव स्थित अपनी भूमि को कूट रचना करके संजू देवी उर्फ गायत्री देवी के नाम अंकित करने का आरोप लगाया है। मामले में आरोप लगाते हुए कहा है कि लेखपाल ने पीड़ित को मृतक दिखाते हुए कथित पुत्री गायत्री देवी के नाम जमीन को अंकित कर दिया है। इस बाबत तत्कालीन लेखपाल स्वतंत्र कुमार शुक्ला जो मौजूदा समय मनकापुर तहसील में कानूनगो के पद पर तैनात हैं, के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज हुआ है। पीड़ित का आरोप है कि लेखपाल ने अनुचित लाभ देते हुए वर्ष 2006 के 27 जुलाई को पक 11 का आदेश करा लिया। पीड़ित का कहना है कि संजू देवी उर्फ गायत्री देवी के नाम की मेरी कोई पुत्री नहीं है। 

मुकदमा दर्ज:मामले में मामले में पीड़ित के शिकायती पत्र पर तरबगंज पुलिस ने नवाबगंज थाना क्षेत्र निवासिनी संजू देवी उर्फ गायत्री देवी कथित पुत्री मृतक राजपति सिंह पुत्र रामनरेश सिंह और तत्कालीन लेखपाल स्वतंत्र कुमार शुक्ला के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

क्या कहते है विधायक: फर्जी FIR कॉपी वायरल होने के बाबत बीजेपी विधायक अजय सिंह ने कहा कि मेरे खिलाफ कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है, बदनाम करने की कोशिश करते हुए FIR कॉपी को एडिट करके मेरा नाम पता दर्शाया गया है, मामले में जांच करवा कर ऐसा कृत्य करने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे