लखीमपुर खीरी।। निघासन कस्बे में एंटी करप्शन की टीम ने लेखपाल पचास हजार रूपये की घूस लेते रंगे हांथ गिरफ्तार किया है।निघासन कस्बे में निघासन तहसील में तैनात लेखपाल जगदीश सिंगाही सर्किल का पद भार था लेखपाल पर आरोप है कि सिंगाही के राजा प्रताप इंटर कालेज को सरकार के द्वारा 29 लाख रुपए का अनुदान के रूप में दिया गया था अब दूसरी किस्त में करीब 74 लाख 26 हजार रुपए का अनुदान आना था जिसको लेकर लेखपाल के द्वारा फाईल में रिपोर्ट लगा कर शासन भेजना थीं जिसमें लेखपाल के द्वारा प्रबंधक से 2% की रिश्वत मांगी जा रहीं थीं जिसमें कोलेज के प्रबंधक के द्वारा एंटी करप्शन टीम से शिकायत की गई थीं जिसमें आज लखनऊ से एंटी करप्शन टीम निघासन पहुंची थी और लेखपाल के कमरे पर पहुंच कर पचाश हज़ार रुपए की रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन टीम के द्वारा लेखपाल को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया है लेखपाल को पूछताछ के लिए एंटी करप्शन टीम के द्वारा सिंगाही ले जाया गया है जहां लेखपाल से पूछताछ जारी है वहीं तहसील के लेखपालों को जैसे हीं जानकारी मिलीं लेखपालों का बड़ी मात्रा में जमावाड़ा लगा रहा।।
लखीमपुर से कमलेश की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ