उत्तर प्रदेश के औरैया से नौकरी करने के लिए कानपुर में महिला मित्र के पास गई, युवती संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी। मामले में युवती की मां ने युवती की सहेली के खिलाफ नौकरी दिलाने के बहाने गायब कर देने का मुकदमा दर्ज कराया था। लेकिन युवती का शव मिलने के बाद मामले में नया मोड़ आ गया। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए मृतका के प्रेमी को गिरफ्तार किया है।
बता दें कि 16 नवंबर को बिधूना थाना क्षेत्र अंतर्गत भिखरा गांव स्थित बाजरे के खेत में एक अज्ञात महिला का शव पाया गया था, मामले के संदिग्धता को देखते हुए पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी थी। मृतका की पहचान जयवीर सिंह की पुत्री अंजलि के रूप में हुई थी।
मां ने मृतका के सहेली के खिलाफ लिखाया मुकदमा: मामले में मृतका की मां सरिता पत्नी जयवीर सिंह ने कुदरकोट पुलिस में शिकायती पत्र देकर कहा था कि उसकी पुत्री को उसकी सहेली ने कानपुर में नौकरी दिलवाने के बहाने से अगवा कर लिया है।
बाजरे के खेत में मिला शव: 16 नवंबर को बिधूना थाना क्षेत्र अंतर्गत भिखरा गांव स्थित बाजरे के खेत में अज्ञात महिला का शव मिलने की जानकारी प्राप्त होने के उपरांत पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए उसकी शिनाख्त कराई, जिससे मृतका की पहचान हो गई।
आरोपी गिरफ्तार: तमाम साक्ष्य और सीसीटीवी फुटेज के जरिए पुलिस हत्यारोपी तक पहुंच गई। मामले में मुखबिर खास के सूचना पर कुदरकोट बिधूना मार्ग स्थित पूरा नदी के पुल के पास से मृतका के गांव के रहने वाले अजय यादव पुत्र सत्यराम यादव को गिरफ्तार कर लिया।
10 वर्ष पुरानी मोहब्बत: पुलिस के गिरफ्त में आने के बाद आरोपी प्रेमी ने बताया कि उन दोनों के बीच 10 वर्ष पुरानी दोस्ती थी। उससे मुलाकात करने के लिए भिखरा बिधूना दिबियापुर मुख्य मार्ग पर एक बाजरे के खेत में बुलाया था।
इस कारण कर दी हत्या: पुलिस के पूछताछ में आरोपी ने बताया कि मुलाकात के दौरान दोनों का झगड़ा हो गया था, नाराजगी में प्रेमी ने युवती का गला दबा दिया। जिससे वह बेहोश हो गई। उसके बेहोश होने से आरोपी डर गया कि अगर युवती बच जाएगी तो, वह मामले की शिकायत कर देगी जिससे वह पकड़ा जाएगा, इसी डर से लोहे की छोरी से गला काटकर बाजरे के खेत में हत्या कर दी।
बोले एसपी: मामले में पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर.शंकर ने बताया कि आरोपी के गिरफ्तारी के बाद उसके निशानदेही पर छूरी बरामद कर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ मुकदमे में बढोत्तरी करते हुए आर्म्स एक्ट के तहत अतिरिक्त कार्रवाई की गई है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ