गोंडा:दो अलग अलग दुर्घटना में एक बाइक सवार और एक किशोर को गंभीर चोट आई। दोनों को एंबुलेंस के जरिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनकापुर लाया गया। जहां बाइक सवार युवक को गंभीर दशा में जिला मुख्यालय के लिए रेफर कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविवार के शाम मनकापुर क्षेत्र में दो दुर्घटना हो गई जिसमें बाइक सवार युवक को गंभीर चोट आई। स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल बाइक सवार को मनकापुर सीएचसी पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के उपरांत चिकित्सक ने जिला मुख्यालय के लिए रवाना कर दिया। दूसरी दुर्घटना में 10 वर्षीय किशोर को स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार के उपरांत घर जाने के लिए छुट्टी दे दी गई।
पीलखाना पर हुई दुर्घटना: रविवार के शाम लगभग 7:00 बजे मनकापुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मनकापुर मसकनवा मार्ग स्थित पीलखाना पर तेज रफ्तार बाइक सवार अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गया, जिससे बाइक सवार के सिर में गंभीर चोट आई। मुंह और नाक से खून के फव्वारे निकल पड़े।
मसकनवा के तरफ जाने के दौरान हुआ हादसा: बताया जाता है कि नवाबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत अशोकपुर गांव के रहने वाले 32 वर्षीय प्रमोद पुत्र बद्री सिंह बाइक पर सवार होकर मनकापुर से होते हुए पीलखाना के रास्ते मसकनवा के तरफ जा रहे थे, इस दौरान उन्होंने अपने तेज रफ्तार बाइक से नियंत्रण खो दिया, जिससे प्रमोद सड़क के किनारे लगे विद्युत पोल से टकरा गए।
बोलेरो की चपेट में आने से किशोर घायल: प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविवार के शाम लगभग 7:00 बजे मनकापुर कोट बाईपास मार्ग पर मनकापुर गांव के रहने वाले राजू प्रसाद का 10 वर्षीय बालक आलोक कुमार अज्ञात बोलेरो के चपेट में आने से घायल हो गया। परिजन उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के उपरांत घर जाने के लिए छुट्टी दे दी।
बाइक सवार रेफर: डॉ रवीश रिजवी ने बताया कि रविवार शाम दुर्घटना में घायल दो लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया था, युवक के सिर में गंभीर चोट आई हुई थी, प्राथमिक उपचार के उपरांत बेहतर इलाज के लिए जिला मुख्यालय पर किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ