उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में हैरान करने वाले मामले का वीडियो वायरल होने के बाद फूड विभाग एवं पुलिस प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है। आरोपी के कारनामे का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद के बाद अब बाराबंकी में दूसरा घिनौना मामला देखने को मिला है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बाराबंकी जिले के रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सुढ़ियामऊ में संचालित ढाबा हाफिज जी होटल पर काम करने वाले एक कर्मचारी का वीडियो मंगलवार को इंटरनेट पर वायरल हुआ था। मामले को गंभीरता से लेते हुए फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट और पुलिस प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है।
बता दें कि ऐसा ही एक मामला गाजियाबाद में देखने को मिला था, जिसमें एक कॉलोनी के घर की साफ सफाई करने वाली महिला रोटी पकाने के दौरान गंदी हरकत करते हुए परिवार के द्वारा मोबाइल के कैमरे में कैद हो गई थी। इसके बाद पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया था। अब बाराबंकी के रामनगर में रोटी बनाते समय होटल के नौकर का वीडियो वायरल हो रहा है।
#बाराबंकी के रामनगर में रोटी में थूक कर बनाने का वीडियो वायरल, रामनगर थाना क्षेत्र के सुढ़ियामऊ का मामला#गंदी #हरकत #छी #तंदूरी #रोटी #बाराबंकी pic.twitter.com/gMDtjxDWHf
थूक कर बनाता था रोटी: वायरल वीडियो के मुताबिक ढाबे के दूसरे हिस्से में तंदूरी रोटी पकाने की व्यवस्था की गई है। जहां भट्टी पर रोटी बनाने से पहले नौकर रोटी में थूक देता है। इसके बाद रोटी की सिकाई करते हुए नजर आता है।
ढाबा सील: वीडियो को संज्ञान में लेते हुए फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट ने ढाबे को सील कर दिया है, वहीं पुलिस ने रोटी बनाने वाले नौकर को गिरफ्तार कर लिया है।रामनगर पुलिस ने जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र के नबीनगर के रहने वाले मोहम्मद इरशाद को हिरासत में ले लिया है।
बोले एएसपी: मामले में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने कहा कि 22 अक्टूबर को वीडियो संज्ञान में आने के बाद फूड विभाग ने होटल को सील कर दिया है। होटल पर काम करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। थूक लगाकर रोटी बनाने का वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ