बछड़े को उठाकर ले जाने के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल
कमलेश
खमरिया-खीरी:ईसानगर क्षेत्र के इमलिया में बीती रात जंगली जानवर ने घर के बाहर बंधे एक बछड़े को दबोचकर गन्ने के खेत मे खींच ले गया। जिसकी जानकारी होते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण उसके पीछे जाकर खेत को घेर लिया।वही सूचना पाकर मौके पर पहुचे वन विभाग व स्थानीय पुलिस ने लोगों से सावधानी बरतने के साथ अकेले खेतो में न जाने की सलाह दी। इस दौरान ग्रामीण बाघ या तेंदुआ होने का दावा करते रहे। जबकि वन विभाग ग्रामीणों की बातों को दरकिनार कर बछड़े को उठाकर ले जाने वाले जानवर को लकड़बग्घा बताकर सतर्क रहने की बात कही है।
लखीमपुर खीरी के ईसानगर में तेंदुआ की आशंका, ग्रामीणों में दहशत pic.twitter.com/89aYM9MUGP
ईसानगर क्षेत्र के इमलिया गांव में बीती रात मदनलाल भार्गव पुत्र बदरी भार्गव के द्वार पर बंधे बछड़े को खेतो से निकलकर आये जंगली जानवर ने दबोचकर गन्ने के खेत मे घुस गया। जिसको देख द्वार पर ही बैठे मदनलाल भार्गव ने बछड़े को उठाकर ले जाने वाले जानवर को बाघ व तेंदुआ होने की बात कह शोर मचाकर गाँव वालों को बुलाकर साथ उसका पीछा करते हुए खेत को घेरकर वन विभाग को सूचना दी। वही जानकारी पाकर मौके पर पहुचीं स्थानीय पुलिस व वन विभाग ने लोगों को घरों में भेजकर सावधानी बरतने को कहा। वही मंगलवार को सुबह गांव में पहुचे वन दरोगा नरेंद्र सिंह मदनलाल के घर पहुचकर बाघ व तेंदुआ के स्थान पर लकड़बग्घा होने की बात कह सतर्कता बरतने को कह पल्ला झाड़ लिया। जिसको लेकर ग्रामीण प्रदीप कुमार वर्मा,कल्लू भार्गव, रमेश, मौजी लाल समेत अन्य ने बताया कि वन विभाग अपना दामन बचा रहा है, जबकि गांव में तेंदुआ व बाघ होने की आशंका जताकर लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ