Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गन्ना विकास समिति ऐरा में 21 गावों की 38 सीटों पर हुए चुनाव के बाद आये परिणाम,विजयी प्रत्याशियों को मिले प्रमाणपत्र



सुरक्षा व्यवस्था में सीओ पीपी सिंह की अगुवाई में तीन थानों की पुलिस रही मुस्तैद

कमलेश

खमरिया-खीरी:गन्ना विकास समिति ऐरा में गुरुवार को हुए डेलीगेट्स के चुनाव में जमकर वोट पड़े। प्रतिष्ठा बनाकर लड़े गए चुनाव में युवाओं से लेकर बुजुर्ग तक वोट डालने पहुचे। जो निश्चित समय पर मतदान सम्पन्न होने के बाद शुरू हुई मतगणना के दौरान परिणाम जानने तक टस से मस नहीं हुए,वही सुरक्षा व्यवस्था के लिए लखीमपुर,ईसानगर व खमरिया  थानों की पुलिस के साथ फायर ब्रिगेड़ के जवान चप्पे-चप्पे पर मुस्तैद रहे।

गन्ना विकास समिति ऐरा में गुरुवार 21 गावों के 38 डेलीगेट्स पदों पर हुए चुनाव के बाद सम्पन्न हुई  मतगणना के बाद एआरओ आलोक शुक्ला ने बताया कि ईसानगर से उदयप्रताप सिंह व विनोद कुमार,देवीपुरवा से आशा देवी,रामसिंह,कलुआपुर से नवरत्न व श्रवण कुमार,बेलवा मोती से शिवनरायन व हरिपाल,सरसवा से अरविंद कुमार,राजकिशोर,मटेहनी से राकेश व रामपाल,घुरघुटा खुर्द से देवकी व शुशील कुमार,बसढिया से मुकेश कुमार व रामकिशोर मिश्रा,फत्तेपुर से अनिल कुमार व उग्रसेन सिंह,हरखी बेहड़ से राजेन्द्र कुमार व शिवम अवस्थी,सुजावलपुर से श्यामलाल,ईशवारा से अनिल कुमार,लखपेड़ा से अनिल व बाबूराम,जेठरा से रामप्रताप व रविन्द्र कुमार,हसनपुर कटौली से गुरुशरण लाल व रामशंकर,जमदरी से लक्ष्मीकांत बाजपेयी व आरती देवी,चंद्रासा कला से भानुप्रताप सिंह,गगोलिता से हरद्वारी लाल,संकल्पा से विजय प्रताप व मंसाराम,भूडा से पूजा श्रीवास्तव व संतोषी देवी एवं चांदी बेलवा से अम्बरीश व अवधेश कुमार विजयी घोषित हुये। जिनको आरओ शैलेन्द्र कुमार,एआरओ आलोक शुक्ला, एसडीएम राजेश कुमार,तहसीलदार आदित्य विशाल ने प्रमाणपत्र देकर जीत की बधाई दी। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था में सीओ पीपी सिंह की अगुवाई में खमरिया थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक उपाध्याय, ईसानगर थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार समेत सदर कोतवाली पुलिस के साथ फायर ब्रिगेड समेत बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी चप्पे चप्पे पर मुस्तैद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे