Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

शिक्षक का जंगल में मिला शव, कई दिनों से लापता था सहायक अध्यापक



उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए शिक्षक का शव मिलने से हड़कम मच गया है। शव कई दिन पुराना बताया जा रहा है, पुलिस मामले के जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक शुक्रवार के दोपहर नैमिषारण्य थाना क्षेत्र अंतर्गत गोमती नदी के राजघाट के जंगल में लापता सहायक अध्यापक का शव पाया गया, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया है।पत्नी ने शिक्षक के लापता होने का मामला दर्ज कराया था। 

जंगल में फैल रहा था दुर्गंध

दरअसल जंगल के आसपास से गुजर रहे लोगों को जंगल से अजीब से दुर्गंध का एहसास हुआ। इसके बाद लोगों ने दुर्गंध की तरफ जाकर देखा तो अर्धनग्न अवस्था में शव पड़ा हुआ था। मामले में पुलिस को अवगत कराया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। शव से दुर्गंध आने के कारण आशंका व्यक्त की जा रही है कि शिक्षक की कई दिन पहले मौत हुई होगी।

लखनऊ के रहने वाले थे शिक्षक

शिक्षक अनुज अग्रवाल पुत्र कृष्ण कुमार अग्रवाल के बारे में बताया जा रहा है कि वह लखनऊ जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत इंदिरा नगर के रहने वाले थे। सीतापुर जिले के परसेंडी शिक्षा क्षेत्र अंतर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय रवासी में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात थे।

27 सितंबर को विद्यालय के लिए हुए थे रवाना

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शिक्षक अनुज अग्रवाल 27 सितंबर को अपने लखनऊ के घर से विद्यालय के लिए निकले थे, वही इंटरनेट पर वायरल प्रधानाध्यापक के पत्र के मुताबिक सहायक अध्यापक अनुज अग्रवाल 23 सितंबर से 28 सितंबर तक चिकित्सीय अवकाश पर थे। 

लखनऊ में दर्ज है गुमशुदगी

सीतापुर पुलिस के मुताबिक नैमिषारण्य पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया है। शिक्षक की पत्नी ने लखनऊ जिले के गाजीपुर पुलिस में गुमशुदगी दर्ज करवा रखा है। मामले में जांच पड़ताल कर कार्यवाही की जा रही है।


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे