उत्तर प्रदेश के गोंडा में बीती रात भीषण सड़क दुर्घटना में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वही दुर्घटना में बोलेरो गाड़ी के परखच्चे उड़ गए।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुरुवार की रात जिले के इटियाथोक में एक तेज रफ्तार बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। जिससे बोलेरो में सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
इटियाथोक खरगूपुर मार्ग पर हुआ हादसा
बीती रात इटियाथोक थाना क्षेत्र अंतर्गत इटियाथोक खरगूपुर मार्ग स्थित बेंदुली गांव के मोड़ के पास अनियंत्रित होकर तेज रफ्तार बोलेरो सड़क के किनारे लगे पेड़ से टकरा गई।
चौंक पड़े ग्रामीण
स्थानीय लोगों की माने तो हादसा इतना जबरदस्त था कि बोलेरो के पेड़ से टकराते ही बहुत तेज आवाज हुई जिससे ग्रामीण चौंक गए। सड़क पर भीषण हादसा होने की आशंका जताते हुए लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। दुर्घटना के बाद बोलेरो के परखच्चे उड़ गए हैं।
ग्रामीणों ने किया बचाव
दुर्घटना होते ही मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला। इटियाथोक पुलिस को दुर्घटना से अवगत कराया गया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने चार लोगों को मृत घोषित कर दिया।
मृतकों की हुई पहचान
मृतकों की पहचान झंझरी के तिवारी बाजार के रहने वाले राम बच्चन पांडे, कंसापुर के रहने वाले धर्म सिंह, ठडक्की के रहने वाले अभिषेक साहू और कचनापुर दुल्लापुर तरहर के रहने वाले दीपू के रूप में हुई है।
बोले थानाध्यक्ष
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इटियाथोक थाना प्रभारी शेषमणि पांडे ने जानकारी देते हुए कहा कि रात के लगभग 11:30 बजे बोलेरो सवार युवक इटियाथोक से खरगूपुर के तरफ जा रहे थे,इसी दौरान उनकी गाड़ी सड़क के किनारे लगे पेड़ से टकरा गई।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ