गोंडा:मनकापुर पुलिस ने लूट छिनैती की घटनाओं का खुलासा करते हुए चार शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो मोटरसाइकिल, पांच मोबाइल व एक हजार रुपए नगद बरामद कर न्यायालय रवाना कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार को मनकापुर पुलिस ने दो मोटरसाइकिल बरामद करते हुए थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव में रहने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल रवाना कर दिया है।
18 अक्टूबर को हुई थी वारदात: पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के मधपुर के पंडित पुरवा गांव के रहने वाले नितिन कुमार द्विवेदी पुत्र नरेंद्र कुमार द्विवेदी 18 अक्टूबर को मनकापुर उतरौला रोड के बैरीपुर रामनाथ के पास स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के पास बाइक पर सवार होकर पहुंचे हुए थे। इसी दौरान चार अज्ञात मोटरसाइकिल सवार लोगों ने मारपीट कर उसका मोबाइल और 1000 छीन लिया था।
मुकदमा दर्ज: मामले में पीड़ित ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। जांच पड़ताल करते हुए उप निरीक्षक सुनील कुमार पाल ने CCTV फुटेज और मोबाइल लोकेशन के जरिए आरोपियों को चिन्हित कर लिया।
गिरफ्तार हुए आरोपी:आरोपियों की पहचान होने के बाद उप निरीक्षक सुनील कुमार पाल, हेड कांस्टेबल सुरेश गुप्ता, कांस्टेबल ओम प्रताप यादव और दुर्गेश चौधरी ने मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के पीलखाना शेखपुरवा गांव के रहने वाले इरशाद अली उर्फ सोनू पुत्र अकबर अली, पचपुती जगतापुर कोल्हार गांव के रहने वाले देवा पुत्र गंगू, मछली गांव चौकी क्षेत्र के शुक्ल पुरवा गांव के रहने वाले रोहित यादव उर्फ धर्मराज पुत्र विजय कुमार यादव और पीलखाना निवासी अंकित यादव उर्फ विजय यादव पुत्र जुगनू यादव को मनवर तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया।
कस्बे के दुकानदार से छीनी थी मोबाइल: पुलिस के पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह इसी प्रकार की घटनाओं को अंजाम देकर लाभ कमाते हैं। जिस दिन बैरीपुर रामनाथ गांव के पास मोबाइल फोन व एक हजार रुपए छीना था, उसी दिन मनकापुर कटी रेलवे क्रॉसिंग से गोंडा जाने वाली सड़क मार्ग पर भिटौरा गांव के रहने वाले रमेश प्रताप सिंह पुत्र भानु प्रताप सिंह से उनका मोबाइल फोन छीन लिया था।
बोले इंस्पेक्टर: इस बाबत मनकापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि चार शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से पांच मोबाइल फोन, दो मोटरसाइकिल और एक हजार रुपए बरामद कर न्यायालय रवाना किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ