कृष्ण मोहन
गोंडा:मनकापुर पुलिस ने चोरी का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर एक पिकअप, सहित चोरी हुए माल को बरामद कर लिया है।
बता दें कि मनकापुर कस्बे के दुकान से चोरी हो गई थी। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश के लिए कस्बे में लगे विभिन्न सीसीटीवी कैमरे को खंगाला था, पुलिस कड़ी मशक्कत के बाद आरोपियों तक पहुंचने में कामयाब हो गई।
जानिए पूरा मामला: पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 13 अक्टूबर की रात मनकापुर कस्बे के मोहल्ला आजाद नगर के रहने वाले सैफ अली पुत्र इकरार अली की मोहल्ला पटेल नगर में संचालित दुकान एसके टायर एंड एलाइनमेंट से अज्ञात चोर टायर व रिम चुरा ले गए थे। मामले में पीड़ित ने मनकापुर पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया था।
सीसीटीवी फुटेज से खुला राज: मामले की जांच के लिए उपनिरीक्षक योगेश यादव को जिम्मेदारी सौंपी गई थी। तमाम सीसीटीवी कैमरे और और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों के तथ्यों से दो नाम प्रकाश में आ गए।
दो आरोपी गिरफ्तार:दोनों आरोपी को उप निरीक्षक लालजी, योगेश यादव, हेड कांस्टेबल वीरेन्द्र कुमार, कांस्टेबल अंकित शर्मा और परमानन्द ने नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत इमलिया गुरुद्वारा के रहने वाले गायत्री जायसवाल पुत्र सुरेन्द्र जायसवाल और नगर कोतवाली क्षेत्र के ही इमरती रूद्रपुर बिसेन के रहने वाले बृजेश सिंह पुत्र रामसिंह को दर्जी कुआं तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया।
चोरी का माल बरामद:पुलिस ने आरोपियों के निशानदेही पर ग्यारह टायर, एक रिम व घटना में प्रयुक्त पिकअप बरामद किया है।
बोले इंस्पेक्टर: प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि मनकापुर कस्बे में टायर की दुकान से हुई चोरी का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के निशान देही पर चोरी किए गए माल, और जिस पिकअप पर आरोपी चोरी का सामान लेकर गए थे उस पिकअप को भी बरामद कर लिया गया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए न्यायालय रवाना किया जा रहा है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ