गोंडा:मनकापुर कस्बे से वापस अपने घर लौटने के दौरान सड़क के किनारे बने नाले में गिरकर युवक की मौत हो गई। जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मनकापुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बैरीपुर रामनाथ गांव का रहने वाला युवक अपने रूटीन के मुताबिक मनकापुर बाजार से वापस अपने घर लौट रहा था, रास्ते में गांव के पास सड़क के किनारे पैर फिसलने से नाले में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। रास्ते से होते हुए गांव में जाने वाले लोगों ने युवक को नाले के पास पड़ा हुआ देखा तब घर वालों को मामले की जानकारी हुई। जिससे परिवार में कोहराम मच गया। परिजन रोते बिलखते हुए मौके पर पहुंचे। देर रात में ही मृतक के पिता में स्थानीय पुलिस को फौती सूचना उपलब्ध कराई।
मनकापुर टैक्सी स्टैंड पर रहता था युवक: बताया जाता है कि मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के बैरीपुर रामनाथ गांव के रहने वाले 44 वर्षीय अनूप कुमार तिवारी उर्फ बबलू पुत्र कामेश्वर चंद्र तिवारी मनकापुर के टैक्सी स्टैंड पर रहते थे। प्रतिदिन की तरह बुधवार के सुबह मनकापुर टैक्सी स्टैंड पर आए हुए थे, देर रात लगभग 9:00 टैक्सी स्टैंड से वापस अपने घर जा रहे थे। गांव के पास सड़क के किनारे बने गड्ढे में फिसलकर गिर गए, जिससे मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक के पिता के सूचना पर पहुंची पुलिस: मामले में मृतक के पिता कामेश्वर चंद्र तिवारी पुत्र शिवकुमार तिवारी ने मनकापुर पुलिस को सूचना देते हुए कहा कि 16 अक्टूबर की रात लगभग 9:00 बजे उनके 44 वर्षीय लड़के अनूप कुमार तिवारी की पैर फिसल जाने के कारण सड़क के किनारे नाले में डूब कर मौत हो गई है।
बोले इंस्पेक्टर: मामले में प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि सड़क के किनारे बने नाले में डूब कर युवक के मौत की जानकारी मिलते ही शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ